Advertisement

बिहार: महिला नेता के घर NIA रेड में मिला एक करोड़ कैश, मंगानी पड़ी नोट गिनने वाली मशीन

जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी राज्य के मगध इलाके में माओवादियों द्वारा संगठन को फिर से शुरू करने और मजबूत करने की कथित साजिश के खिलाफ एनआईए की जांच का हिस्सा है.

गया में NIA की रेड (प्रतीकात्मक तस्वीर) गया में NIA की रेड (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • गया,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

बिहार (Bihar) के गया में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के साथ कथित संबंधों की जांच के तहत विधान परिषद के पूर्व सदस्य सहित दो व्यक्तियों के ठिकानों की तलाशी ली. सूत्रों के मुताबिक, NIA के अधिकारियों ने रामपुर इलाके में पूर्व MLC मनोरमा देवी और गोइंथा गांव में व्यवसायी द्वारिका यादव से जुड़े स्थानों पर छापेमारी की.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी राज्य के मगध इलाके में माओवादियों द्वारा संगठन को फिर से शुरू करने और मजबूत करने की कथित साजिश के खिलाफ एनआईए की जांच का हिस्सा है.

क्या है पूरा मामला?

2023 में रोहित राय और प्रमोद यादव नाम के दो व्यक्तियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद के साथ-साथ सीपीआई (माओवादी) मगध जोनल सांगठनिक कमेटी से संबंधित दो बुकलेट्स बरामद की गई थीं. इसी घटना से यह पूरा मामला जुड़ा हुआ है.

आरोप है कि मनोरमा देवी और द्वारिका यादव, अपने साथियों के साथ मिलकर माओवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ठेकेदारों और ईंट भट्टा मालिकों से जबरन वसूली कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: मणिपुर में उग्रवादियों ने जिन ड्रोन का किया इस्तेमाल, वो कहां बने थे? फॉरेंसिक टीमें जुटा रहीं साक्ष्य, NIA करेगी जांच

Advertisement

पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां

अधिकारी एनआईए ऑपरेशन की बारीकियों के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं. मनोरमा देवी के परिवार के सदस्यों को पहले भी सीपीआई (माओवादी) कैडरों से कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है. कई कोशिशों के बावजूद, मनोरमा देवी मामले पर जवाब देने के लिए उपलब्ध नही हुईं. 

एजेंसी के मुताबिक, पत्रकारों से बात करते हुए गया के सीनियर पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा, "एनआईए ने तलाशी के लिए जिला पुलिस से सुरक्षाकर्मियों की मांग की थी, जो जांच एजेंसी को उपलब्ध करा दिए गए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement