बिहार सरकार में आज शपथ लेने वाले मंत्रियों को जिम्मेदारी भी मिल गई है. शाहनवाज हुसैन को उद्योग मंत्रालय दिया गया है, साथ ही जदयू के जमा खान को अल्पसंख्यक मंत्रालय का कार्यभार मिला है.
.
1. शाहनवाज हुसैन - BJP
2. श्रवण कुमार – JDU
3. मदन सहनी - JDU
4. प्रमोद कुमार - BJP
5. संजय झा - JDU
6. लेसी सिंह - JDU
7. सम्राट चौधरी - BJP
8. नीरज सिंह - BJP
9. सुभाष सिंह - BJP
10. नितिन नवीन - BJP
11. सुमित कुमार सिंह - निर्दलीय
12. सुनील कुमार - JDU
13. नारायण प्रसाद - BJP
14. जयंत राज - JDU
15. आलोक रंजन झा - BJP
16. जमा खान - JDU
17. जनक राम - BJP
भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली. शाहनवाज ने उर्दू में मंत्री पद की शपथ ली. शाहनवाज हुसैन के बाद श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. श्रवण कुमार को नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है.
करीब 20 साल के बाद शाहनवाज हुसैन फिर से मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शाहनवाज का कहना है कि ये उनका सौभाग्य है, उन्हें उनकी जमीन पर काम करने का मौका मिल रहा है. बता दें कि नीतीश कुमार और शाहनवाज हुसैन दोनों ही अटल सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार में कैबिनेट विस्तार, एक्टर सुशांत सिंह के चचेरे भाई नीरज बनेंगे मंत्री
लेसी सिंह - जेडीयू
जमा खान - जेडीयू
जयंत राज- जेडीयू
मदन सहनी- जेडीयू
श्रवण कुमार -जेडीयू
संजय झा -जेडीयू
सुनील कुमार — जेडीयू
सुमित सिंह — निर्दलीय
शाहनवाज हुसैन - बीजेपी
नितिन नवीन, बीजेपी
नीरज कुमार बबलू - बीजेपी
सम्राट चौधरी- बीजेपी
सुभाष सिंह - बीजेपी
आलोक रंजन झा- बीजेपी
प्रमोद कुमार- बीजेपी
जनक राम- बीजेपी
आज होने वाले कैबिनेट विस्तार में कुल 17 मंत्री शपथ लेंगे. इनमें से नौ भाजपा के खाते से जबकि आठ जदयू के कोटे से होंगे. 16 नवंबर तो जब नीतीश सरकार की शपथ हुई थी, तब 15 मंत्री मौजूद थे. आज की शपथ के बाद कुल मंत्रियों की संख्या 31 पहुंचेगी, क्योंकि एक मंत्री का इस्तीफा भी हुआ था. मंत्री बनने वालों में सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार बबलू का भी नाम है.