Advertisement

'आंखों में धूल झोंकने वाली रिपोर्ट', बिहार के जातिगत जनगणना के आंकड़ों पर किसने क्या कहा?

बिहार सरकार ने सोमवार को राज्य में कराई गई जातिगत जनगणना के आकंड़ें जारी किए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 36 फीसदी अत्यंत पिछड़ा, 27 फीसदी पिछड़ा वर्ग, 19 फीसदी से थोड़ी ज्यादा अनुसूचित जाति और 1.68 फीसदी अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या बताई गई है.

राहुल गांधी, गिरिराज सिंह और मनोज झा राहुल गांधी, गिरिराज सिंह और मनोज झा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

बिहार सरकार ने सोमवार को जातिगत जनगणना के आंकड़ें जारी कर दिए. जातिगत जनगणना की इस रिपोर्ट में बिहार में 36 फीसदी अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 27 फीसदी पिछड़ा वर्ग, 19 फीसदी से थोड़ी ज्यादा अनुसूचित जाति और 1.68 फीसदी अनुसूचित जनजाति की आबादी बताई गई है. इन आकंड़ों के जारी होते ही इस पर सियासी घमासान भी शुरू हो गया है.

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव ने बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़ें जारी होने पर कहा कि आज गांधी जयंती पर इस ऐतिहासिक क्षण के हम सब साक्षी बने हैं. बीजेपी की अनेकों साजिशों, कानूनी अड़चनों और तमाम षड्यंत्र के बावजूद आज बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे को रिलीज किया.ये आंकड़े वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास और तरक्की के लिए समग्र योजना बनाने और हाशिए के समूहों को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए नजीर पेश करेंगे.

Advertisement

आज गाँधी जयंती पर इस ऐतिहासिक क्षण के हम सब साक्षी बने हैं। बीजेपी की अनेकों साजिशों, कानूनी अड़चनों और तमाम षड्यंत्र के बावजूद आज बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे को रिलीज किया।

ये आँकडे वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास और तरक़्क़ी के लिए समग्र योजना बनाने एवं…

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 2, 2023

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की जातिगत जनगणना से पता चलता है कि वहां OBC + SC + ST 84% हैं. केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ तीन ओबीसी हैं जो भारत का मात्र पांच फीसदी बजट संभालते हैं. इसलिए भारत के जातिगत आंकड़ें जानना जरूरी हैं. जितनी आबादी, उतना हक- ये हमारा प्रण है.

बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84% हैं।

केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ़ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं!

इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रूरी है। जितनी आबादी, उतना हक़ - ये हमारा प्रण है।

Advertisement
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 2, 2023

उन्होंने कहा कि सरकार को अब सुनिश्चित करना चाहिए कि जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी हो. हमारा शुरू से मानना रहा है कि राज्य के संसाधनों पर न्यायसंगत अधिकार सभी वर्गों का हो. केंद्र में 2024 में जब हमारी सरकार बनेगी तब पूरे देश में जातिगत जनगणना करवायेंगे और दलित, मुस्लिम, पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी भाजपा को सत्ता से बेदखल करेंगे.

कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने कहा कि बिहार सरकार ने राज्य में कराए गए जातिगत जनगणना के नतीजे जारी किए हैं. हम इसकी स्वागत करते हैं और कांग्रेस द्वारा कांग्रेस जैसे अन्य राज्यों में पहले कराए गए सर्वों को याद करते हुए कांगेस की अपनी मांग दोहराते हैं कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द राष्ट्रीय जातिगत जनगणना कराए. यूपीए-2 सरकार ने वास्तव में इस जनगणना के कार्य को पूरा कर लिया था लेकिन इसके नतीजे मोदी सरकार ने जारी नहीं किए. सामाजिक सशक्तिकरण कार्यक्रमों को मजबूती देने के लिए और सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी जनगणा जरूरी हो गई हैं.

बिहार सरकार ने अभी राज्य में कराए गए जाति आधारित सर्वे के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस पहल का स्वागत करते हुए और कांग्रेस सरकारों द्वारा कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों में इसी तरह के पहले के सर्वेक्षणों को याद करते हुए, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपनी मांग दोहराती है कि केंद्र सरकार जल्द…

Advertisement
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 2, 2023

जातिगत जनगणना के आकंड़ें जारी होने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे. 
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जाति आधारित सर्वे के आंकड़ें सार्वजनिक हो गए हैं. ऐतिहासिक क्षण. दशकों के संघर्ष का प्रतिफल. अब सरकार की नीतियां और नीयत दोनों ही जाति आधारित सर्वे के इन आंकड़ों का सम्मान करेंगे. 

तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों ने कम समय में ये काम किया है. हमने नेता प्रतिपक्ष रहते हुए इसका प्रस्ताव रखा था. प्रधानमंत्री मोदी से मिलने भी गए थे. पीएम ने जातिगत जनगणना की मांग को लोकसभा और राज्यसभा में नकार दिया था. लेकिन उसके बाद भी हमने राज्य में जातिगत जनगणना कराई.

आरजेडी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने जातिगत जनगणना के आंकड़ें जारी होने के बाद कहा कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस सर्वे को लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला बताया. जातिगत जनगणना का यह रिपोर्ट कार्ड लोगों में भ्रम फैलाने के सिवा कुछ नहीं है. 

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब बिहार की सरकार में फिर से शामिल थी. उसी सरकार ने निर्णय लिया था जातिगत जनगणना को लेकर. आज उसके आंकड़ें सार्वजनिक हुए हैं. बीजेपी आकंड़ों का विश्लेषण कर रही है. विश्लेषण के बाद ही हम इस पर टिप्पणी करेंगे. राष्ट्रीय जनता दल की सरकार का यह फैसला नहीं है. यह फैसला हमारी सरकार का रहा है. 

Advertisement

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यह अधूरी रिपोर्ट है. सांप्रदायिक बाधा फैलाने की लालू जी की आदत रही है. बीजेपी इस सर्वे के समर्थन में रही है. 

जेडीयू नेता केसी त्यागी का कहना है कि पूरे देश में जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए. इंडिया गठबंध के घोषणापत्र में भी जाति आधारित जनगणना का मुद्दा शामिल होगा. अगली बैठक में इस पर चर्चा होगी. कर्पूरी ठाकुर और वीपी सिंह के बाद नीतीश कुमार आज इन वर्गों के सबसे बड़े नेता के रूप में उभरे हैं. 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना को सामाजिक न्याय का गणितीय आधार बताया. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना सिर्फ कई दशकों का संघर्ष नहीं बल्कि सहयोग का नया रास्ता खोलेगी.  जो लोग प्रभुत्वकामी नहीं हैं बल्कि सबके हक के हिमायती हैं, वो इसका समर्थन भी करते हैं और स्वागत भी. जो सच में अधिकार दिलवाना चाहते हैं वो जातिगत जनगणना करवाते हैं. भाजपा सरकार राजनीति छोड़े और देशव्यापी जातिगत जनगणना करवाए. 

बिहार जाति आधारित जनगणना प्रकाशित : ये है सामाजिक न्याय का गणतीय आधार।

जातिगत जनगणना 85-15 के संघर्ष का नहीं बल्कि सहयोग का नया रास्ता खोलेगी और जो लोग प्रभुत्वकामी नहीं हैं बल्कि सबके हक़ के हिमायती हैं, वो इसका समर्थन भी करते हैं और स्वागत भी।जो सच में अधिकार दिलवाना चाहते हैं…

Advertisement
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 2, 2023

उन्होंने कहा कि जब लोगों को ये मालूम पड़ता है कि वो गिनती में कितने हैं तब उनके बीच एक आत्मविश्वास भी जागता है और सामाजिक नाइंसाफी के खिलाफ एक सामाजिक चेतना भी, जिससे उनकी एकता बढ़ती है और वो एकजुट होकर अपनी तरक्की के रास्ते में आने वाली बाधाओं को भी दूर करते हैं, नये रास्ते बनाते हैं और सत्ताओं और समाज के परम्परागत ताकतवर लोगों द्वारा किए जा रहे अन्याय का खात्मा भी करते हैं. इससे समाज बराबरी के मार्ग पर चलता है और समेकित रूप से देश का विकास होता है. जातिगत जनगणना देश की तरक्की का रास्ता है. अब ये निश्चित हो गया है कि PDA ही भविष्य की राजनीति की दिशा तय करेगा.

इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार अब आर्थिक स्थिति को लेकर भी जानकारी देगी. कल के बाद धीरे-धीरे और जानकारी मिलेगी. हम सभी का विकास चाहते हैं.

क्या कहते हैं जातिगत जनगणना के आंकडे़ं?

बिहार सरकार ने सोमवार को राज्य में कराई गई जातिगत जनगणना के आकंड़ें जारी किए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 36 फीसदी अत्यंत पिछड़ा, 27 फीसदी पिछड़ा वर्ग, 19 फीसदी से थोड़ी ज्यादा अनुसूचित जाति और 1.68 फीसदी अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या बताई गई है.

Advertisement

सोमवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि बिहार सरकार ने जातीय जनगणना का काम पूरा कर लिया है. मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट जारी की. बिहार सरकार ने राज्य में जातिगत जनसंख्या 13 करोड़ से ज्यादा बताई है. अधिकारियों के मुताबिक जाति आधारित गणना में कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 बताई गई है.

जाति के आधार पर राज्य में जनसंख्या  

क्रमांक वर्ग आंकड़ा प्रतिशत
1. पिछड़ा वर्ग 3,54,63936 27.1286%
2. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 4,70,80,514 36.0148%
3. अनुसूचित जाति 2,56,89,820 19.6518%
3. अनुसूचित जनजाति 21,99,361 1.6824%
4. अनारक्षित 2,02,91,679 15.5224%
5. कुल 13,07,25,310 100%

सवर्णों की तादाद 15 फीसदी से ज्यादा

बिहार सरकार की तरफ से विकास आयुक्त विवेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वह मुख्य सचिव के प्रभार में हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में सवर्णों की तादाद 15.52 फीसदी, भूमिहार की आबादी 2.86 फीसदी, ब्रहाणों की आबादी 3.66 फीसदी, कुर्मी की जनसंख्या 2.87 फीसदी, मुसहर की आबादी 3 फीसदी, यादवों की आबादी 14 फीसदी और राजपूत की आबादी 3.45 फीसदी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement