Advertisement

बिहार में सत्ताधारी दल जदयू के सांसद से मांगी 2 करोड़ रुपये की रंगदारी

बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद सुनील कुमार पिंटू से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. आरोपियों ने सांसद के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू. (फाइल फोटो) JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू. (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

बिहार में सत्तारूढ़ दल जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद सुनील कुमार पिंटू से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. डिमांड पूरी न करने पर आरोपियों ने सांसद के एडिटेड फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.    

पटना के शास्त्री नगर थाने में जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने खुद एफआईआर दर्ज करवाई है. इसके अनुसार, पिछले 10 दिन से लगातार दो मोबाइल नंबरों से सांसद सुनील कुमार के वॉट्सएप पर एडिट किए हुए फोटो और वीडियो भेजे जा रहे हैं. साथ ही 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है और न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है. 

Advertisement

आरोपियों ने धमकी में कहा है कि 2 करोड़ रुपये नहीं देने पर सांसद के फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देंगे और उनके परिवार के सदस्यों को भी भेज देंगे. 

सीतामढ़ी से लोकसभा सांसद सुनील कुमार पिंटू ने इस मामले में किसी पूजा कुमारी नाम की महिला को मुख्य आरोपी बताया है. शिकायती आवेदन में सांसद ने कहा है कि पूजा के अलावा इसमें अन्य लोगों के होने की संभावना है.    

शास्त्री नगर थाना प्रभारी राम शंकर सिंह ने बताया कि सांसद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है. सुरक्षा कारणों से पुलिस कॉल नंबर को साझा नहीं कर रही है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement