Advertisement

बिहार और झारखंड में लू का भीषण कहर, पटना सहित 13 जिलों में हीटवेव

बिहार और झारखंड के कई जिले भीषण लू का सामना कर रहे हैं. बिहार के 13 जिले लू से बेहाल हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पटना में 20 अप्रैल तक तापमान 45 डिग्री के ऊपर जा सकता है. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

बिहार इस वक्त भीषण लू की चपेट में है. अप्रैल महीने में लू ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राज्य के 13 जिलों में लू के हालात बने हुए हैं. इनमें से पांच जिले ऐसे हैं, जो भीषण लू की चपेट में है. 

बिहार के आठ जिलों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 20 अप्रैल तक तापमान 45 डिग्री के ऊपर जा सकता है. पटना में अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शेखपुरा जिले में तापमान 44.4 डिग्री रहा. 

Advertisement

लू से जनजीवन अस्त व्यस्त

बिहार में लू से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है. पटना समेत कई जिलों में प्रशासन ने अपने स्तर से स्कूलों की छुट्टियों का वक्त निर्धारित कर दिया है. पटना में सुबह 11:45 बजे के बाद स्कूलों के संचालन पर डीएम ने रोक लगा रखी है.

झारखंड भी लू से बेहाल

झारखंड के भी कई जिलों में लू के कहर से लोग बेहाल हैं. झारखंड सरकार ने स्कूली बच्चों को राहत देने के लिए एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें पांचवी क्लास तक के छात्रों की कक्षाओं का संचालन सुबह सात बजे से 11 बजे तक कराने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, छठी से 12वीं तक के छात्रों की कक्षाएं सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगी. सरकार ने यह फैसला राज्य में लू के कहर के मद्देनजर किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement