Advertisement

बिहार: भीड़ के सामने पुलिस ने पत्रकार को पीटा, माइक तोड़ा, घटना VIDEO में कैद

बिहार के सारण जिले के एक गांव में पुलिस, मौत के मामले में जांच के लिए पहुंची थी. इसी दौरान वहां एक पत्रकार भी मौजूद था, जो पुलिस से लगातार इस मौत को लेकर सवाल किए जा रहा था. पत्रकार के सवाल पर पुलिस काफी देर तक तो चुप रही. लेकिन अंत में पुलिस ने पत्रकार की पिटाई शुरू कर दी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

बिहार के सारण जिले में पुलिस ने पत्रकार को पीटा बिहार के सारण जिले में पुलिस ने पत्रकार को पीटा
आलोक कुमार जायसवाल
  • बिहार,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • भीड़ के सामने पुलिस ने पत्रकार को पीटा
  • संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस से सवाल कर रहा था पत्रकार

बिहार पुलिस को एक पत्रकार का सवाल इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने सबके सामने ही पत्रकार को पीटना शुरू कर दिया. यहां तक कि उनकी माइक भी तोड़ डाली. दरअसल, पुलिस वहां एक मौत के मामले में जांच के लिए पहुंची थी. इसी को लेकर पत्रकार ने उनसे सवाल कर दिया. इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भारी भीड़ के बीच पुलिस पत्रकार पर हाथ उठाते दिखती है.

Advertisement

मामला सारण जिले के गरखा थाना इलाके का है. औढ़ा माल गांव में एक शख्स की मौत गुरुवार को हो गई थी. कथित तौर पर उनकी मौत अवैध शराब शराब पीने से हुई थी. मरने वाले शख्स का नाम अलाउद्दीन खान है. वह 35 साल के थे. मामले की जानकारी मिलते ही गरखा थाने की पुलिस और मढ़ौरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.

इसके पहले जब इस संदिग्ध मौत के मामले में गरखा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंचे थे तो उस दौरान एक स्थानीय पत्रकार भी मौजूद थे. जब पत्रकार ने मौत को लेकर सवाल किया तो पुलिस ने पत्रकार की पिटाई शुरू कर दी. पुलिस ने पत्रकार को जमकर पीटा और उनकी माइक भी तोड़ डाली.

बताया जा रहा है कि पत्रकार ने जहरीली शराब से जुड़ा सवाल किया था जो स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों को नागवार गुजरी. आरोप है कि मौत के मामले को दबाने की कोशिश में पुलिस पत्रकार को पीटकर अपना फ्रस्टेशन निकाला.

Advertisement

पत्रकार की पीटते देख गांव के लोग भी आक्रोशित हो गए. उन लोगों ने गरखा थाना प्रभारी मुर्दाबाद और चोर है.. के नारे लगाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement