Advertisement

बिहार में नीतीश कुमार के साथ छठ पूजा में शामिल होंगे JP नड्डा, आरजेडी ने बताया चुनावी दौरा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर सूबे में सियासी बयान भी आने शुरू हो गए हैं. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "चुनावी साल में बीजेपी को छठ और बिहार की याद आती है. प्रधानमंत्री मोदी हों या फिर जेपी नड्डा, सभी छठ को लेकर सियासत करते हैं."

बीजेपी चीफ जेपी नड्डा (फाइल फोटो) बीजेपी चीफ जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छठ महापर्व में शामिल होने के लिए आज बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे. नड्डा, करीब लगभग 03 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. 3:30 बजे नासरीगंज घाट से गंगा घाट छठ दर्शन के लिए रवाना होंगे. इसके बाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ छठ व्रतियों का अभिनंदन करते हुए आशीर्वाद लेंगे और शाम 6:20 बजे जेपी नड्डा बीजेपी एमएलसी अनिल शर्मा के घर छठ पूजा में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 7:00 बजे मंत्री नितिन नवीन के घर और शाम 7:40 बजे मंत्री मंगल पांडे के घर छठ पूजा में शामिल होंगे.

Advertisement

बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है और उससे पहले यह आखिरी छठ है. ऐसे में बीजेपी एक्टिव हो गई है और जेपी नड्डा ग्राउंड पर पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले से ही एक्टिव नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच जेपी नड्डा का सूबे में पहुंचकर छठ महापर्व में शामिल होना चर्चा का विषय बना हुआ है कि बीजेपी बिहार की जनता का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती है क्योंकि जेपी नड्डा छठ मनाने पटना में हमेशा से नहीं जाते रहे हैं.

नड्डा के दौरे पर RJD का तंज

वहीं, जेपी नड्डा के बिहार दौरो को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल ने तंज करते हुए बीजेपी, पीएम मोदी और जेपी नड्डा पर सवाल किए हैं. 

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "चुनावी साल में बीजेपी को छठ और बिहार की याद आती है. प्रधानमंत्री मोदी हों या फिर जेपी नड्डा, सभी छठ को लेकर सियासत करते हैं. बिहार में अगले साल चुनाव होना है, इसलिए बीजेपी को छठ की याद आ रही है लेकिन नीतीश कुमार के साथ जेपी नड्डा जिस जहाज पर सवार होकर गंगा घाट से रवाना होंगे, उसमें छेद ही छेद है. 2025 में एनडीए का जहाज डूबने वाला है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: छठ पर गाए 62 गीत, नहाए-खाए पर बिहार की लोकगायिका शारदा सिन्हा का निधन

'सियासत केवल RJD करती है...'

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "छठ महापर्व पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक साथ आना आरजेडी को नहीं पच रहा है. आरजेडी को बताना चाहिए कि आखिर बीमार लालू यादव की अच्छी सेहत के लिए अब वहां छठ की पूजा क्यों नहीं होती? ईडी, सीबीआई से घिरा हुआ लालू परिवार अब राजनीतिक जमींदार बन चुका है, इसलिए छठ पूजा पर भरोसा नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि जेपी नड्डा का बिहार और छठ से बेहद पुराना नाता है. नड्डा जी के परिवार में छठ तब से होता आया है, जब उनका परिवार बिहार में रहता था. सनातनी पर्व के ऊपर सियासत केवल आरजेडी कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement