
बिहार में आज शाम 6.30 बजे कैबिनेट विस्तार होना है. सूत्रों के मुताबिक इससे पहले बीजेपी ने बिहार यूनिट के पास मंत्रीपद की शपथ लेने जा रहे विधायकों की लिस्ट भेज दी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कैबिनेट विस्तार को लेकर बीजेपी रणनीति के साथ आगे बढ़ना चाह रही है.
सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले BJP कोई नाराजगी मोल नहीं लेना चाहती है. सीएम नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले कैबिनेट विस्तार हो जाए. जेडीयू की लिस्ट भी तैयार बताई जा रही है. जिन नेताओं को मंत्री पद की शपथ लेना है, उन्हें पटना में रहने के लिए कहा गया है.
गया के दौरे पर हैं राज्यपाल
दरअसल, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर आज गया के दौरे पर हैं. वह दोपहर तक पटना लौटेंगे. इससे पहले नीतीश ने आज कैबिनेट मीटिंग भी बुलाई है. माना जा रहा है कि यह लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी कैबिनेट मीटिंग हो सकती है.
नौवीं बार CM बने हैं नीतीश
बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले नीतीश कुमार ने नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. किसी मुख्यमंत्री के लिए नौ बार शपथ लेना एक रिकॉर्ड है. रिकॉर्ड ये भी है कि नीतीश कुमार कभी भी गठबंधन तोड़कर किसी के पाले में चले जाएं, अपनी कुर्सी बचा ही लेते हैं. चाहे वो चुनाव जिसके साथ भी लड़े हो और चाहे उनकी कितनी भी सीटें आएं.
RJD के साथ टूट गया था गठबंधन
28 जनवरी 2024 को नीतीश ने राजद और कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ नई सरकार बनाई थी. इस दिन ही नीतीश ने शपथ ली थी. बीजेपी की तरफ से प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष रहे विजय सिन्हा की उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. नीतीश की इस नई सरकार के आठ मंत्रियों ने शपथ ली थी. इसके बाद से ही कैबिनेट विस्तार की बात चलाई जा रही थी.
आज 21 मंत्री लेंगे शपथ
कैबिनेट विस्तार के ही साथ सामने आया है कि आज 21 मंत्री शपथ लेंगे. फिलहाल नीतीश कैबिनेट में कुल 9 मंत्री हैं. इसमें बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया था. बिहार कैबिनेट में कुल 36 मंत्री हो सकते हैं. अभी नीतीश कुमार सहित 9 मंत्री हैं.
जेडीयू से शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट
अशोक चौधरी
लेसी सिंह
महेश्वर हजारी
जयंत राज
सुनील कुमार
जमा खान
शीला मंडल
रत्नेश सदा
मदन सहनी