Advertisement

फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंच गई पुलिस, क्या बिहार में शुरू हो गया 'खेला' ?

रविवार रात तेजस्वी आवास पर भारी हंगामा हुआ. वजह थी कि तेजस्वी यादव के आवास पर बिहार पुलिस पहुंची थी. सामने आया है कि आरजेडी विधायक चेतन आनंद को लेकर पटना पुलिस के पास शिकायत की गई थी की उन्हें किडनैप करके तेजस्वी के आवास पर रखा गया है. इसके बाद पुलिस इसकी जांच करने पहुंची थी.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पहुंची पुलिस बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पहुंची पुलिस
शशि भूषण कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:03 AM IST

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले की रात है, सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है, लेकिन इससे पहले गहमा-गहमी बरकरार है. राज्य की सियासत में अफरा-तफरी का माहौल है. सत्ताधारी दल एनडीए और विपक्षी महागठबंधन दोनों ही इस वक्त जोड़-तोड़ की कोशिश में लगे हैं. इसी बीच रात बड़ी खबर सामने आई कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर पुलिस पहुंची है. फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस पहुंचने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. चर्चाएं इस बात की कि, आखिर इस जरूरी रात में नीतीश की पुलिस तेजस्वी के आवास पर क्यों पहुंची.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात तेजस्वी आवास पर भारी हंगामा हुआ. वजह थी कि तेजस्वी यादव के आवास पर बिहार पुलिस पहुंची थी. सामने आया है कि आरजेडी विधायक चेतन आनंद को लेकर पटना पुलिस के पास शिकायत की गई थी की उन्हें किडनैप करके तेजस्वी के आवास पर रखा गया है. इसके बाद पुलिस इसकी जांच करने पहुंची, लेकिन यहां, चेतन आनंद ने पुलिस से कहा कि वो अपनी मर्जी से यहां हैं. इसके बाद पुलिस वापस लौट गई. 

दरअसल, बिहार में बड़ा 'खेला' होने के आसार लग रहे हैं. अभी तक लग रहा था कि सीएम नीतीश कुमार बड़ी आसानी से ये परीक्षा पास कर लेंगे, लेकिन अचानक ही अंतिम घड़ी में ये परीक्षा उनके लिए अग्नि परीक्षा बन गई है, क्योंकि उनके सहयोगी जीतन राम मांझी का फोन नहीं लग रहा है. इसीके साथ बड़ी खबर ये भी है कि NDA गुट के 8 विधायक नदारद हैं. बहुमत का आंकड़ा 122 का है. NDA के पास 128 की संख्या है, लेकिन अगर ये 8 विधायक NDA से चले गए तो बहुमत से 2 कम 12 की संख्या ही रह जाएगी. 

Advertisement

इसी बीच खबर आई कि आरजेडी विधायक चेतन आनंद को लेकर पटना पुलिस के पास शिकायत की गई थी की उन्हें किडनैप करके तेजस्वी के आवास पर रखा गया है. इसके बाद अचानक बिहार पुलिस पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंच गई. उनके आवास के बाहर के हिस्से को छावनी में तब्दील कर दिया गया और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. इसके अलावा सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई. इसके बाद एसडीएम, एसपी सिटी तेजस्वी यादव के आवास में दाखिल हुए. यूं अचानक पुलिस के पहुंचने से तेजस्वी यादव के घर के बाहर आरजेडी समर्थक भड़क गए और नारेबाजी करने लगे. 

कुछ देर बाद जब पुलिस बाहर निकली तो आरजेडी के समर्थकों ने उनकी गाड़ियों के पीछे दौड़कर नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि आरजेडी विधायक चेतन आनंद के छोटे भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके भाई को तेजस्वी यादव ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. इसके बाद एसडीएम और एसपी तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचे. चेतन आनंद बाहुबली आनंद मोहन के बेटे हैं. शनिवार को तेजस्वी यादव के बंगले पर आरजेडी विधायकों की बैठक हुई थी. आरजेडी नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार की फ्लोर टेस्ट से पहले घबराहट साफ नजर आ रही है. सोमवार को फ्लोर टेस्ट में नीतीश कुमार की सरकार गिर जाएगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement