Advertisement

बिहार और ओडिशा में विधानसभा उपचुनाव, BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

बिहार की गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी ने गोपालगंज सीट से कुसुम देवी और मोकामा से सुमन देवी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं उड़ीसा की धामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सूर्यवंशी सूरज स्थितप्रजना को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी ने जारी की उपचुनाव उम्मीदवारों की लिस्ट बीजेपी ने जारी की उपचुनाव उम्मीदवारों की लिस्ट
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

बीजेपी ने बिहार और ओडिशा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बिहार की गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. यहां बीजेपी ने गोपालगंज सीट से कुसुम देवी और मोकामा से सुमन देवी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं उड़ीसा की धामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सूर्यवंशी सूरज स्थितप्रजना को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement

बिहार की बात करें तो उपचुनाव के परिणाम और उसे लेकर चल रही गोलबंदी की चर्चा जोरों पर हैं. सियासी जानकार बताते हैं कि ये चुनावी नतीजे बिहार की आने वाली राजनीतिक हलचल को प्रभावित करेंगे. इसे लेकर अभी से बीजेपी गुणा-भाग में जुटी है, वहीं महागठबंधन पूरी तरह आश्वस्त दिखने में जुटा है कि हो ना हो ये सीट उन्हीं के कब्जे में आएगी.

इधर, इन तीनों सीटों पर जीत हासिल कर दोनों गुट ये संदेश देने की कोशिश करेंगे कि उनकी ताकत बिहार में अभी भी ज्यादा है. इसे लेकर दोनों तरफ सियासी रणनीति शुरू हो गई है. आपको बता दें कि गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इन तीनों सीटों पर महागठबंधन और बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर होगी. वहीं राजद कार्यालय में एक पार्टी कार्यकर्ता ने कहा कि महागठबंध ही ये चुनाव जीतेगा. क्योंकि सारे समीकरण अभी महागठबंधन के पास हैं.

Advertisement

विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में नामांकन पत्र 14 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकेंगे. जबकि 17 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इन सीटों के लिए मतदान 3 नवंबर को होगा और नतीजे 6 नवंबर को मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement