Advertisement

बिहार में पारा गरम! अब चिराग ने NDA के सामने रखी शर्तें, बात नहीं बनी तो 23 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

भाजपा एक बड़ी पार्टी है लेकिन उसे बिहार के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम करना चाहिए. पासवान पार्टी चाहती है कि उनकी सीटें कम न हों. 2020 में 6+1 पुराना फार्मूला है, जिस पार्टी पर हम सख्त रहेंगे. चिराग ने कहा है कि बात नहीं बनी तो बिहार में 23 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

LJP चीफ चिराग पासवान (फाइल फोटो) LJP चीफ चिराग पासवान (फाइल फोटो)
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

बिहार में सियासी उठापटक जारी है. जहां एक तरफ नीतीश कुमार RJD के साथ गठबंधन छोड़कर NDA में जा सकते हैं तो वहीं, बिहार के अन्य दलों के बीच भी हलचल जारी है. इसी में एक नाम चिराग पासवान का भी है. चिराग पासवान खेमे के सूत्र बताते हैं कि नीतीश की एनडीए में वापसी पर उनकी अलग ही चिंताएं हैं. इंडिया टुडे के स्रोत के मुताबिक, उनका कहना है कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की नीति पर एलजेपी (रामविलास पासवान) काम करना चाहती है.

Advertisement

मैं NDA में हूं लेकिन विकल्प हमेशा खुले हैंः चिराग पासवान
भाजपा एक बड़ी पार्टी है लेकिन उसे बिहार के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम करना चाहिए. पासवान पार्टी चाहती है कि उनकी सीटें कम न हों. 2020 में 6+1 पुराना फार्मूला है, जिस पार्टी पर हम सख्त रहेंगे. चिराग ने कहा है कि बात नहीं बनी तो बिहार में 23 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. तेजस्वी से बातचीत पर चिराग ने कहा कि, दुश्मन का दुश्मन का दोस्त होता है. लेकिन मैं बहुत स्पष्ट हूं कि मैं एनडीए गठबंधन में हूं, लेकिन विकल्प हमेशा खुले हैं.

यह भी पढ़िएः Bihar political news: आचमन, आरती और आस्था... पाला बदलने से पहले महादेव मंदिर में बीजेपी नेता के साथ दिखे नीतीश

28 को शपथ ग्रहण होने की संभावना
सोर्स के मुताबिक,  चिराग की आज या कल सुबह दिल्ली में जेपी नड्डा के साथ एक और दौर की बातचीत होने की संभावना है. बीजेपी में दिल्ली आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद ही चिराग पटना जाएंगे. सूत्र बताते हैं कि, शपथ ग्रहण कल होने की संभावना है. चिराग तभी जाएंगे जब उनकी पार्टी के लिए चीजें "काली और सफेद" होंगी.

Advertisement

बक्सर के महादेव मंदिर पहुंचे नीतीश कुमार
पटना में राजनीतिक पारा चढ़ने के बाद नीतीश कुमार शनिवार को बक्सर के ब्रह्मपुर मंदिर परिसर पहुंचे थे जहां पूजा अर्चना की और मंदिर के काया कल्प के दूसरे फेज की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे भी उनके साथ नजर आए. सीएम नीतीश कुमार के साथ ब्रह्मेश्वरनाथ धाम मंदिर का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, 'भगवान की जो इच्छा होगी, वही होगा...पहली बार मैं ही उन्हें (नीतीश कुमार) को यहां लाया था और आज भी मैं ही उन्हें लेकर आया हूं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement