Advertisement

ललन सिंह के कमेंट पर भड़कीं राबड़ी देवी, कहा- अपनी मां और बीवी का सर्टिफिकेट दिखाएं

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, "ललन सिंह हमारे ऊपर जो बोले हैं कि मैं बजट नहीं समझती हूं, वो लोग महिला का अपमान करते हैं. दूसरी महिलाओं पर बोलते हैं लेकिन ललन सिंह बताएं कि वो अपनी मां और बीवी को कितना पढ़ाए हैं."

ललन सिंह के बयान पर भड़कीं राबड़ी देवी (फाइल फोटो) ललन सिंह के बयान पर भड़कीं राबड़ी देवी (फाइल फोटो)
पीयूष मिश्रा
  • पटना,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

पिछले कुछ दिनों से बिहार (Bihar) के सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर जारी है. जेडीयू नेता ललन सिंह ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में कहा था कि राबड़ी देवी बजट क्या समझेंगी. उनको साइन करना नहीं है. अब, इस बयान पर राबड़ी देवी ने पलटवार किया है. उन्होंने ललन सिंह की बात पर पलटवार करते हुए कहा, "ललन बताएं कि उनकी मां, बीवी कितना पढ़ी-लिखी हैं."

Advertisement

राबड़ी देवी ने कहा कि ललन सिंह हमारे ऊपर जो बोले हैं कि मैं बजट नहीं समझती हूं, वो लोग महिला का अपमान करते हैं. दूसरी महिलाओं पर बोलते हैं लेकिन ललन सिंह बताएं कि वो अपनी मां और बीवी को कितना पढ़ाए हैं. वो अपनी मां और पत्नी का सर्टीफिकेट दिखाएं कि वो लोग कितना पढ़ी हैं, ललन सिंह और सीएम को माफी मांगनी चाहिए. वो बार-बार महिलाओं का अपनाम न करें.

ललन सिंह ने क्या कहा था?

दरअसल, 24 जनवरी को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी को लेकर बड़ी बयान दिया था. उन्होंने कहा, "अब राबड़ी देवी भी बजट पर प्रतिक्रिया दे रही हैं. कभी उनका दस्तखत देखे हैं. कितना लंबा साइन करती हैं. बजट जैसी चीज उन्हें कहां से समझ आएगी." 

ललन सिंह की यह प्रतिक्रिया तब सामने आई थी, जब राबड़ी देवी ने केंद्रीय बजट में बिहार को मिले पैकेज को झुनझुना बताया.

Advertisement

ललन सिंह ने कहा कि बजट में जो बिहार को स्पेशल पैकेज मिला है, उसमें योजनाओं की भरमार है. इससे बिहार का विकास दर डबल हो जाएगा. बजट में बिहार के हर क्षेत्र के लिए पैकेज है, चाहे वो इंफ्रास्ट्रक्चर हो या टूरिज्म. अगर सारी योजनाएं लागू हो जाती हैं, तो हर सेक्टर का दोहरा विकास होगा. 

यह भी पढ़ें: 'राबड़ी देवी 'साइन' कितना लंबा करती हैं...' केंद्रीय मंत्री ललन सिंह बोले

बजट पर ही बोलते हुए जब उनसे राबड़ी देवी के द्वारा बजट पर की गई टिप्पणी के बारे में पूछा गया, तो ललन सिंह ने कहा कि उनको बजट समझ में आता है? कभी उनका साइन देखे हैं.

राबड़ी देवी ने बजट को बताया झुनझुना

बजट में बिहार को मिले 26 हजार करोड़ रुपये को बिहार में विपक्षी पार्टी आरजेडी की नेता राबड़ी देवी ने झुनझुना करार दिया. इसके बाद ही जेडीयू नेता ललन सिंह ने पलटवार किया और बजट को लेकर राबड़ी देवी की समझ पर तल्ख टिप्पणी कर दी. दरअसल, आरजेडी विधायकों के साथ सदन के बाहर विरोध जता रही राबड़ी देवी ने बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिलने पर नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की. 

नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा

राबड़ी देवी ने कहा था कि जब नीतीश कुमार की मांग पूरी नहीं हुई. बिहार को विशेष राज्य का दर्ज नहीं मिला, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि क्या सीएम नीतीश कुमार इस्तीफा देकर इधर आते हैं, तो उनका स्वागत होगा. इस पर राबड़ी देवी ने कहा कि क्यों स्वागत होगा. वह इस्तीफा देकर अपना अलग रहेंगे. 

Advertisement

आगे राबड़ी देवी ने कहा कि बजट में कुछ नहीं है. किसानों के लिए, युवाओं के लिए कुछ नहीं दिया गया. बिहार में आए दिन पुल टूट रहे हैं. बाढ़ से लोग परेशान हैं. बाढ़ पीड़ित लोगों को खाना नहीं मिल रहा है. हर दिन हत्याएं हो रही है और लोग बजट की वाहवाही कर रहे हैं. यह बजट में बिहार को सिर्फ झुनझुना थमाया गया है. इसमें बिहार के लिए कुछ नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement