
सुप्रीम कोर्ट से राहत भरा फैसला आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. राहुल दिल्ली में लालू की बेटी मीसा भारती के आवास पर मिलने पहुंचे थे. यहां राहुल को देखते ही लालू ने गले लगा लिया. उनके साथ बैठकर बातचीत की और फिर डिनर में चंपारण का मटन खिलाया. लालू परिवार ने मटन पार्टी की स्पेशल व्यवस्था की. इस बातचीत को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की रणनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
लालू और राहुल गांधी के बीच करीब 40 दिन बाद दूसरी बाद मुलाकात और बैठक हुई है. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया. इस दौरान राहुल ने लालू से उनकी सेहत के बारे में भी जानकारी ली. इस मीटिंग में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद रहे.
राजनीतिक मसलों पर चर्चा हुई
इससे पहले 23 जून को पटना में आयोजित विपक्ष के महाजुटान में दोनों नेता मिले थे और बातचीत हुई थी. तब लालू ने राहुल को जल्द दूल्हा बनने की सलाह दी थी. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार रात राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव ने मुलाकात के दौरान वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की. राहुल को डिनर में फेमस चंपारण मटन भी परोसा गया.
इस मुलाकात के बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया और कहा- आज राहुल गांधी ने RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की. लालू ने भी एक ट्वीट किया और लिखा- आज राहुल गांधी ने मुलाकात कर देश के वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक हालातों पर गंभीर चर्चा की.
मोदी सरनेम केस में राहत मिलने के बाद लालू यादव से मिले राहुल गांधी, राजनीतिक मुद्दों पर हुई चर्चा
'लालू जी सामाजिक न्याय के प्रतिमान'
इससे पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया और कहा- दिल्ली में लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और उनके परिवार के साथ बेहद सौहार्दपूर्ण मुलाकात के लिए राहुल गांधी के साथ शामिल हुए. लालू जी सामाजिक न्याय के प्रतिमान और हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. हम उनके मार्गदर्शन और गर्मजोशी के लिए बेहद भाग्यशाली हैं. हमें इसमें कोई संदेह नहीं है कि बिहार I.N.D.I.A को अपना पूरा समर्थन देगा.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल की पहली मीटिंग
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 2019 के मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई की और मानहानि केस में दो साल की सजा पर रोक लगा दी है, जिससे राहुल को फिलहाल दो बड़ी राहतें मिली हैं. पहला- उनकी सांसदी बहाल हो जाएगी. सूरत की सेशन कोर्ट के आदेश के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल को अयोग्य घोषित कर दिया था. दूसरा- राहुल के 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हुई है. कांग्रेस की तरफ से राहुल फ्रंटफुट पर हैं और विपक्षी गठबंधन के लिए बैठक से लेकर रणनीति में हिस्सा ले रहे हैं.
लालू ने पटना में क्या कहा था....
लालू यादव ने पटना में राहुल गांधी को दाढ़ी ट्रिम करवाने के साथ शादी करने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा- राहुल गांधी दूल्हा बनें, हम बाराती बनेंगे. हमारी बात पर सोनिया गांधी ने भी सहमति जताई है. सोनिया जी भी चाहती हैं कि राहुल गांधी शादी कर लें. इसके बाद राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'आप कह रहे हैं तो कर लेंगे, बात मान लेंगे.' इसके बाद लालू यादव ने आधी बाजू की शर्ट पहनने के लिए राहुल गांधी की सराहना भी की.
बीजेपी के '2024 का दूल्हा कौन' वाले तंज के बीच लालू की राहुल को शादी की सलाह
महागठबंधन सरकार का हिस्सा है कांग्रेस
बिहार की महागठबंधन सरकार में भी कांग्रेस शामिल है. 23 जून को राहुल की पटना में नीतीश कुमार और लालू यादव से मुलाकात हुई थी. इस दौरान उनके बीच जो बातचीत हुई, उसका दिलचस्प वीडियो सामने आया था. राहुल ने सीएम नीतीश से पूछा था कि कांग्रेस नेताओं को सरकार में कब मंत्री बना रहे हैं? इसके जवाब में नीतीश कुमार, तेजस्वी और लालू की ओर इशारा करते हुए बोले- क्यों नहीं बना दे रहे हैं. फिर नीतीश ने राहुल से पूछा, कै गो बनवाना है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने कहा, दो बनाना है. लालू की तरफ इशारा कर फिर नीतीश बोले, जल्दी बना दीजिए. उसके बाद नीतीश ने तेजस्वी को कुछ कहा. बिहार में आरजेडी, कांग्रेस, जेडीयू और लेफ्ट पार्टियां मिलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चला रही हैं.