Advertisement

Bikaner Express हादसे में अब तक 6 की मौत, 45 घायल, रेल मंत्री मौके के लिए रवाना

Bikaner express derailed: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस (15633) पटरी से उतर गई. हादसे में 6 यात्रियों की मौत और 45 घायलों का रेस्क्यू करने की खबर है. यह ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी. इसी बीच मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ.

गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के बाद बचाव और राहत कार्य. गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के बाद बचाव और राहत कार्य.
अनुपम मिश्रा
  • जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल),
  • 13 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST
  • मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए के मुआवजा का ऐलान
  • NDRF और BSF ने संभाला मोर्चा
  • हेल्पलाइन नंबर- 0362731622, 0362731623 जारी
  • ट्रेन में 1200 से अधिक यात्री थे सवार, राजस्थान से 700 के करीब यात्री हुए थे सवार

Bikaner express derailed: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में दोमोहोनी के नजदीक गुरुवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन (15633) के 12 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए, जिसके चलते कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 45 से अधिक लोग घायल हो गए. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और गुरुवार रात को ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertisement

यह दुर्घटना शाम 5 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से करीब 42 किलोमीटर और अलीपुरद्वार स्टेशन से लगभग 100 किलोमीटर दूर हुई. सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी न्यू जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार से दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया. घायलों को मैनागुड़ी और जलपाईगुड़ी जिला अस्पतालों में ले जाया गया है. मौके से 45 लोगों का रेस्क्यू किया गया. इसके लिए आसपास के इलाकों से 51 एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं.

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के S-4 से S-13, D-2 और 2 अनारक्षित कोच पटरी उतरे. पटरी से उतरी इन बोगियों में कुल 1053 यात्री सवार थे, जिनमें  177 बीकानेर और 98 पटना रेलवे स्टेशन से ही चढ़े थे. फंसे हुए यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनों से भेजने की व्यवस्था की गई और उन्हें ट्रेन की पेंट्री कार से पीने का पानी और नाश्ता उपलब्ध कराया गया.  

Advertisement

5 लाख रुपए मुआवजा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. घायलों को 1 लाख रुपए और मामूली रूप से जख्मियों को 25 रुपए दिए जाएंगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल मंत्री गुरुवार रात ही दिल्ली से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. 

PM मोदी ने की रेलमंत्री और ममता बनर्जी से बात

इस हादसे के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अवगत कराया. वहीं, पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी स्थिति का जायजा लिया. यहां बता दें कि हादसे के वक्त सीएम ममता कोविड-19 की समीक्षा बैठक में पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ी हुई थीं. 

जांच के आदेश

पश्चिम बंगाल, असम और भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की राहत के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं. उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने दो मंत्रियों को भी राज्य के यात्रियों की देखभाल के लिए भेजा है. साथ ही असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से बातचीत कर हर संभव मदद की बात कही है. उधर, ट्रेन हादसे के कारणों की जांच के लिए रेलवे सुरक्षा आयोग ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. 

Advertisement

9 ट्रेनों का रूट डायवर्ट 

रेलवे ट्रैक पर हादसे के चलते 9 ट्रेनों को वैकल्पिक रूट से डायवर्ट किया गया है. इनमें गुवाहाटी-हावड़ा सराय एक्सप्रेस (12346 ), कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस(12505), कामाख्या-एलटीटी एसी एक्सप्रेस (12520), गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस (15632), नई दिल्ली-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस (20502), सियालदह-अगरतला कंचनजंघा एक्सप्रेस (13173 ), लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (15910), त्रिवेंद्रम-सिलचर एक्सप्रेस (12507) और नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस (22450) शामिल हैं.

हेल्पलाइन नंबर जारी 

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे घटना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर एक्टिव कर दिया है. इन नंबरों पर कॉल करके परिजन अपने-अपने लोगों की स्थिति जान सकते हैं.  हेल्पलाइन नंबर हैं: गुवाहाटी: 03612731622/23, कटिहार: 06452230692, 9002041952, 9608815880 न्यू जलपाईगुड़ी: 9002041951, 9002041955, अलीपुरद्वार: 03564234206/234216/255190.

बीकानेर और जयपुर का हेल्पलाइन नंबर

उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्रेन में यात्रा कर रहे मुसाफिरों के परिजनों के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर - 03612731622, 03612731623 जारी किया है. वहीं, बीकानेर के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर - 01512208222 और जयपुर के लिए 01412725942 जारी किया गया है. इन नंबरों के जरिए अपनों की स्थिति के बारे में जानकारी ली जा सकती है. 

 

 देखें ट्रेन हादसे का VIDEO:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement