Advertisement

गड्ढे में गिरी बाइक, युवक की दर्दनाक मौत! गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर रखा शव, प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने मरम्मत का दिया आश्वासन

कर्नाटक के तुमकुरु में ऊबड़-सड़क सड़क पर बड़ा हादसा हो गया. यहां गड्ढे में गिरकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की. पुलिस और अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया. प्रशासन ने तीन दिनों के भीतर सड़क सुधारने का आश्वासन दिया है.

गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन. (Screengrab) गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन. (Screengrab)
सगाय राज
  • तुमकुरु,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक बाइक सवार की गड्ढे में गिरकर मौत हो गई. इस घटना के बाद आसपास के लोगों का आक्रोश भड़क गया. लोगों ने सड़क पर जमकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. जैसे-तैसे प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. प्रशासन ने तीन दिन के भीतर सड़क सुधरवाने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना शिरा-अमरपुरा रोड पर टोगारुगुंटे गांव के पास हुई. पुलिस का कहना है कि टुमकुरु जिले के टोगारुगुंटे गांव के रहने वाले मोहन की बीती रात दुर्घटना में मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि खराब सड़क और गड्ढों के कारण उनकी जान गई. गुस्साए ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें: बस और ट्रक की टक्कर, टाटा सूमो का भी एक्सीडेंट… Jaunpur में दो सड़क हादसों में 9 की मौत, कई घायल

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच बहस भी हुई. ग्रामीणों ने मांग की कि प्रशासन जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराए. हालात बिगड़ते देख लोक निर्माण विभाग (PWD) के सहायक कार्यकारी अभियंता (AEE) रमेश, शिरा के डिप्टी एसपी (DySP) शेखर और सीपीआई मंजेगौड़ा मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की.

Advertisement

प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगले तीन दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा. टुमकुरु के एसपी अशोक केवी ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि सड़क की स्थिति ठीक नहीं हो सकती, लेकिन प्राथमिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार भी हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement