Advertisement

बिलकिस बानो मामला: सरकार से कोर्ट के सख़्त सवाल

बिलकिस मामले में रिहाई की फाइल कोर्ट को क्यों नहीं दिखा रही सरकार, उन्नाव गैंगरेप के पीड़िता को अब तक न्याय क्यों नहीं मिल पाया और क्यों लिवर डिजीज एक संक्रामक रोग की तरह फैलता जा रहा है? सुनिए 'आज का दिन' में.

bilkis bano bilkis bano
शुभम तिवारी
  • ,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

भारत में महिलाओं की स्थिति बड़ी विरोधाभासी है. एक ओर सरकार से लेकर समाज उन्हें नारी शक्ति, शील, सदाचार की मूर्ति बताता है. दूसरी तरफ़, हिंसा, बलात्कार से लेकर महिलाओं के साथ होने वाले अपराध की कहानी अंतहीन है. हर मामला अपने आप में अलग होता है, लेकिन इसका एक क्लासिक एग्जाम्पल है, बिलकिस बानो केस. वो मामला जब 2002 गुजरात दंगों के दौरान पांच महीने की गर्भवती बिलकिस पानो का गैंगरेप हुआ. साथ ही, दंगाइयों ने उनके परिवार की हत्या कर दी. घटना के जो 11 दोषी जेल में बंद थे, उम्रकैद की सज़ा काट रहे थे, पिछले साल गुजरात सरकार ने उनको रिहा कर दिया.

Advertisement

इस रिहाई के ख़िलाफ़ ही देश की सर्वोच्च अदालत में सुनवाई चल रही है. मामले को सुन रही जस्टिस केएम जोसेफ और बीवी नागरत्ना की पीठ ने कल गुजरात सरकार पर बेहद तल्ख़ टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा केंद्र सरकार ने राज्य के फैसले के साथ सहमति अगर जता दी तो इसका मतलब यह नहीं है कि राज्य सरकार अपना दिमाग लगाए ही न! जस्टिस केम जोसेफ ने कहा कि आज बिलकिस बानो है. कल आप और मुझमें से कोई भी हो सकता है. कल कोर्ट के अंदर सुनवाई के दौरान क्या क्या हुआ, किस ओर ये केस अब यहां से आगे बढ़ रहा है, ये जो गुजरात सरकार ने रिहाई से जुड़ी फाइल दिखाने के आदेश का विरोध किया है, वो क्यों? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

Advertisement

-------------------------------------------
अब चलिए उत्तर प्रदेश. यहां कानपुर से दो घण्टे की दूरी गाड़ी से तय करने के बाद आप पहुंचेंगे उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र में. यहां के एक गांव में एक बच्ची रहती है जिसकी उम्र मुश्किल से 12 बरस से कुछ अधिक होगी, इस बच्ची का साल 2021 के 31 दिसंबर और साल 2022 के 13 फ़रवरी को दो बार गैंगरेप हुआ, बाद में उल्टियां हुईं, कम्पाउन्डर ने पेट ख़राब होने की दवा दे दी, लड़की गर्भवती हो चुकी थी, लड़की जो अब पीड़िता कहकर पुकारी जाती है, उसका एक छोटा सा बच्चा है. वो न्याय के लिए, प्रशासन का दरवाजा खटखटाती रहती है, पांच आरोपियों को कठोर सज़ा हो, इसके लिए उसका जद्दोजहद जारी है. लेकिन बात इतनी भर नहीं.

परसो सोमवार को इस पीड़िता के घर पर हमला हुआ, पीड़ित पक्ष का कहना है कि गैंगरेप के आरोपियों ने ही ये हमला किया, घर पर आग लगा दिया गया जिसमें उस नाबालिग लड़की का लगभग 5 महीने का बच्चा बुरी तरह से झुलस गया. हालांकि पुलिस का इस पर दूसरा पक्ष है. इस हालिया विवाद से जुड़ी जानकारी क्या है, इस घटना पर कार्रवाई क्यों उस तरह से नहीं हो सकी, जैसा पीड़ित पक्ष मांग करता रहा है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 
--------------------------------------------
आज है वर्ल्ड लिवर डे. लिवर जिसे जिगर भी कहते हैं, शरीर में इंजन की तरह काम करता है, प्रोटीन बनाने से लेकर ग्लाईकोजेन स्टोर करने तक 500 से अधिक ज़रूरी फ़ंक्शंस इसके जिम्मे है. लेकिन एक दूसरी हक़ीक़त भी है लिवर से जुड़ी और वो ये की भारत में लिवर डिजीज एक संक्रामक रोग बनता जा रहा है. देश में हर पांचवा आदमी लिवर से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहा है. दुनियाभर में 20 लाख लोग हर साल लिवर डिजीज से मर जाते हैं. और इन मरने वाले लोगों में तकरीबन 20 प्रतिशत भारतीय होते हैं. क्या वजह है जो लिवर एक एंडेमिक, संक्रामक बीमारी बनता जा रहा है, क्या सिर्फ शराब पीने से ही लिवर ख़राब होता है और किन बातों पर ध्यान देकर हम ये जान सकते हैं कि हमारा लिवर ठीक तरीके से काम कर रहा है या नहीं? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement