इस झड़प में दोनों गुट एकदूसरे पर ईंटें फेंक रहे थे. बताया जा रहा है कि झड़प में न सिर्फ लाठी-डंडे चले, बल्कि गोली भी चलाने का आरोप लगाया जा रहा है. बम बारी किस कद हुई ये वीडियो में साफ देखा जा सकता है.
इस बम बारी में 9 लोग घायल हो गए. घायलों में से दो लोग जिनकी हालत थोड़ी गंभीर है, उन्हें बीरभूम के शियूरी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इलाके में जबरदस्त तनाव का माहौल बना हुआ है. खबर मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.