Advertisement

Birbhum violence: बीरभूम हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई जारी, CBI ने कहा- अदालत आदेश दे तो जांच करने को तैयार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसा फैल गई. आरोप है कि यहां गुस्साई भीड़ ने करीब एक दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया. 8 लोगों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं.

हिंसा के बाद गांव में छाया सन्नाटा. हिंसा के बाद गांव में छाया सन्नाटा.
aajtak.in
  • बीरभूम,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या के बाद फैली हिंसा
  • हिंसा में 8 लोगों की मौत, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या के बाद फैली हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई.इस मामले में बीजेपी लगातार ममता सरकार को घेर रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब बीजेपी पर पलटवार किया है. ममता ने कहा, यह बंगाल है, यह उत्तर प्रदेश नहीं. मैंने हाथरस में टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल भेजा था. लेकिन उन्होंने उसे नहीं जाने दिया. लेकिन हम किसी को बीरभूम आने से नहीं रोक रहे हैं.

Advertisement

हमें अपने राज्य के लोगों की चिंता- ममता

ममता बनर्जी बनर्जी ने कहा, यह सरकार हमारी है. हमें अपने राज्य के लोगों की चिंता है. हम किसी को परेशान होता नहीं देख सकते. बीरभूम घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं तुरंत ओसी और एसपीडीओ को हटा दिया. मैं खुद वहां कल जाऊंगा. 

ममता ने कहा, ऐसी घटनाएं गुजरात और राजस्थान में भी होती हैं. लेकिन मैं इन घटनाओं को उचित नहीं ठहरा रही. हम इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे. 

हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीरभूम के रामपुरहाट में हुई हिंसा पर स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है. उधर, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बीरभूम हिंसा को लेकर बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा है. 

बीरभूम हिंसा पर पूछे गए सवाल पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा, बंगाल में दानवों की सरकार है, वहां दानव राज है. बंगाल में मानवों का राज नहीं है. उन्होंने कहा, मैं राष्ट्रपति से मुलाकात करूंगा. 

घटनास्थल का हर होना सीसीटीवी से होगा कवर

कोर्ट ने कहा कि घटनास्थल के हर कोने को सीसीटीवी से कवर करना होगा. 24 घंटे रिकॉर्ड करना होगा. यह सब डिस्ट्रिक्ट जज के अंतर्गत करना होगा. वहीं दिल्ली की सीएफएसएल टीम घटनास्थल से नमूना भी इकठ्ठा करेगी. कोर्ट ने कहा कि कल गुरुवार की दोपहर 2 बजे तक केस डायरी इस अदालत में पेश करनी होगी. कोई भी प्रमाण नष्ट न होने पाए. जिला अदालत और राज्य के डीजीपी को हर ग्रामीण और गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी.  कोई पोस्टमार्टम बाकी हो तो उसकी वीडियोग्राफी करनी होगी. 

Advertisement

CBI ने कहा- अदालत आदेश दे तो जांच करने को तैयार

बीरभूम हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट में जारी सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि अगर अदालत आदेश देती है तो एजेंसी इस हिंसा की जांच करने के लिए तैयार है.

बीजेपी विधायक करेंगे दौरा

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 2:30 बजे बीरभूम के रामपुरहाट का दौरा करेगा. इस दल में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह, ज्योतिर्मय सिंह महतो भी मौजूद रहेंगे. 

बीजेपी ने साधा ममता सरकार पर निशाना

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, 2 दिन में 13 लोगों की हत्या हुई, कई लोग गायब हैं. एक घर में बंद करके महिला, बच्चों को जलाया गया. पहले भी ऐसी घटना हुई है. चुनावों में भी सत्तारूढ पार्टी का दबदबा है, हमने इस विषय को गृह मंत्री को बताया है. आज लोकसभा में भी इस विषय को उठाएंगे. 

उन्होंने कहा, तृणमूल नेता की हत्या के बदले में ये घटना हुई है. पूरे देश में ऐसी घटना नहीं हुई है. सीरिया-अफगानिस्तान में ऐसी घटना होती है. पुलिस की कार्रवाई पर भी लोगों को शक है, वहां भय का माहौल है. 

NCPCR ने लिया संज्ञान

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में बच्चों को जिंदा जलाए जाने की घटना का संज्ञान लिया है. NCPCR ने पुलिस अधीक्षक बीरभूम और डीजीपी पश्चिम बंगाल को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है. 

Advertisement

हमें जांच पर पूरा भरोसा- बंगाल सरकार

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, इस मामले में SIT जांच कर रही है. उन्होंने कहा, हमें जांच पर पूरा भरोसा है. मृतकों के परिवार की हर तरह से मदद की जाएगी. बंगाल में कानून-व्यवस्था है, विपक्षी दल षड़यंत्र कर रहे हैं, ताकि बंगाल का अपमान किया जा सके. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement