Advertisement

बीरभूम: CM ममता और सीनियर अधिकारी जिस रास्ते से गुजरे, वहां मिट्टी में दबा मिला बमों का जखीरा

पश्चिम बंगाल (West Bengal Birbhum) के बीरभूम के बागतुई गांव में नरसंहार की घटना के बाद आज सीबीआई को बमों का जखीरा मिला है. पुलिस को मुखबिर से इस मामले की सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी की गई. अब सीबीआई फोरेंसिक साइकोलॉजिकल टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है.

बीरभूम हिंसा केस की जांच CBI कर रही है. बीरभूम हिंसा केस की जांच CBI कर रही है.
अनुपम मिश्रा
  • बीरभूम,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • पश्चिम बंगाल के बगतुई गांव का मामला
  • सीबीआई करेगी फोरेंसिक साइकोलॉजिकल टेस्ट

पश्चिम बंगाल के बीरभूम (West Bengal Birbhum) में बागतुई गांव से काफी संख्या में बम बरामद किए गए हैं. सीआईडी (CID) के बम निरोधक दस्ते ने इनको ढूंढ़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर अचानक CID और बम निरोधक दस्ते ने यहां छापा मारा. तलाशी के दौरान टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के आरोपी पलाश शेख के घर के पास मिट्टी में दबाकर रखे गए कई ड्रम बम पुलिस ने बरामद किए.

Advertisement

Birbhum Case: BJP की केंद्रीय समिति ने जेपी नड्डा को सौंपी रिपोर्ट, 9 पॉइंट्स का किया जिक्र

जानकारी के अनुसार, पलाश का घर गांव में घुसने के रास्ते पर ही पड़ता है. अब तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत पुलिस के आला अधिकारी यहीं से होकर गांव के अंदर गए हैं. इसी गांव में 8 लोगों को जलाकर मार दिए जाने की घटना हुई थी और सीबीआई अब इस मामले की जांच कर रही है.

फोरेंसिक साइकोलॉजिकल टेस्ट के लिए दिया आवेदन

जिस दिन नरसंहार की घटना हुई थी, आरोप के मुताबिक उस दिन घरों में आग लगाने से पहले काफी बम इन घरों को लक्ष्य बनाकर फेंके गए थे, लेकिन अब तक कोई बम बरामद नहीं हुआ था. वहीं मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम अब आरोपियों का फोरेंसिक साइकोलॉजिकल टेस्ट करेगी. सीबीआई की ओर से आज अदालत में साइकोलॉजिकल टेस्ट के लिए आवेदन किया गया है. सीबीआई के मुताबिक, आरोपियों के बयान मेल नहीं खा रहे. ऐसे में साइकोलॉजिकल टेस्ट से सीबीआई अब सच जानने की कोशिश में लगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement