Advertisement

बर्ड फ्लू से बिल्लियों की मौत पर हर कोई हैरान, मध्य प्रदेश में एक्शन में आया प्रशासन

छिंदवाड़ा में बिल्लियों की मौत के बाद जांच की गई तो उनमें बर्ड फ्लू के सैंपल पाए गए. इसके बाद प्रशासन ने आसपास की चिकन और मटन की दुकानों के भी सैंपल लिए और उनके सैंपल भी बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाए गए.

मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू
अमृतांशी जोशी
  • भोपाल,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

भारत में बर्ड फ्लू के मामले लगातर बढ़ रहे हैं. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से घरेलू बिल्लियों में बर्ड फ्लू (H5N1) का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके बाद चिंता बढ़ गई है क्योंकि यह वायरस इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है. छिंदवाड़ा में तीन बिल्लियों की मौत की जानकारी भी सामने आई, जिसके बाद जांच करने पर बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं.

Advertisement

बिल्लियों की मौत के बाद जांच की गई तो उनमें बर्ड फ्लू के सैंपल पाए गए. इसके बाद प्रशासन ने आसपास की चिकन और मटन की दुकानों के भी सैंपल लिए और उनके सैंपल भी बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाए गए.

छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ ब्लॉक के बड़गोना जोशी गांव के एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू (H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा) के पांच सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.

प्रशासन के सख्त आदेश

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत सख्त आदेश जारी किए हैं. इसके तहत संक्रमित पोल्ट्री फॉर्म के एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया है, जहां सभी चिकन शॉप और पोल्ट्री फार्म पूरी तरह से बंद रहेंगे. इसके अलावा 10 किलोमीटर के दायरे को निगरानी क्षेत्र भी घोषित किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bird Flu in US: इंसानों में भी फैलने लगा बर्ड फ्लू, US में 2 मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा

सभी पोल्ट्री फार्म, बैकयार्ड पोल्ट्री, चिकन शॉप और अंडे की दुकानों को हर रोज कीटाणुरहित और सैनिटाइज किया जाएगा. संक्रमित क्षेत्र में पाए जाने वाले सभी मुर्गियों और उनके उत्पादों को पशु चिकित्सा विभाग और नगर निगम के सहयोग से नष्ट किया जा रहा है.

संक्रमित क्षेत्र में चिकन और पोल्ट्री प्रोडक्ट्स की बिक्री और ट्रांस्पोर्टेशन पर एक महीने के लिए पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. कुछ लोगों के भी सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement