Advertisement

बर्ड फ्लू से देश में हुई इस साल की पहली मौत, आइसोलेशन में AIIMS दिल्ली का स्टाफ

देश में (Bird flu in India) इस साल की शुरुआत में दिल्ली के साथ-साथ केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में बर्ड फ्लू के मामले मिले थे.

बर्ड फ्लू से देश में इस साल की पहली मौत बर्ड फ्लू से देश में इस साल की पहली मौत
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST
  • दिल्ली में बर्ड फ्लू से 11 साल के लड़के की मौत
  • इस साल बर्ड फ्लू से देश में यह पहली मौत

कोरोना संकट के बीच देश में बर्ड फ्लू से मौत का मामला सामने आया है. देश में इस साल बर्ड फ्लू से हुई यह पहली मौत है. बर्ड फ्लू (H5N1 avian influenza) से यह मौत दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में हुई. मिली जानकारी के मुताबिक, एम्स में 11 साल के बच्चे ने बर्ड फ्लू (bird flu) से जान गंवाई. उसे वहां बर्ड फ्लू के इलाज के लिए भर्ती किया गया था. बच्चे की मौत के बाद उसके संपर्क में आए दिल्ली एम्स के स्टाफ को आइसोलेशन में रखा गया है.

Advertisement

बता दें कि देश में बर्ड फ्लू (Bird flu in India) के मामले पिछले साल के अंत में सामने आए थे. दिल्ली के साथ-साथ केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में बर्ड फ्लू के मामले मिले थे. इन सभी राज्यों के लिए केंद्र सरकार ने अलर्ट भी जारी किया था. दिल्ली से सटे हरियाणा में एक्सपर्ट्स को H5N8 का सबटाइप भी मिला था, यह स्ट्रेन इंसानों को संक्रमित नहीं करता था.

दिल्ली के चिड़िया घर में मिले थे बर्ड फ्लू के मामले

बर्ड फ्लू के कहर से बचने के लिए उस वक्त देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में पंछियों की जान लेनी पड़ी थी. दिल्ली की बात करें तो इस साल जनवरी में लाल किले के पास बर्ड फ्लू के सैंपल मिले थे. इसके बाद दिल्ली सरकार ने गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट को बंद कर दिया था. इसके बाद फरवरी में जब दिल्ली चिड़िया घर से सैंपल लिए गए तो वे भी पॉजिटिव आए थे. बीच में बर्ड फ्लू के मामले आने बंद हो गए थे. लेकिन फिर अप्रैल में हिमाचल प्रदेश की पोंग बांध झील में इसके मामले मिले. वहां 100 प्रवासी पक्षी इससे संक्रमित मिले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement