Advertisement

इस राज्य में बर्ड फ्लू की ताजा लहर, 8 हजार पक्षियों को उतारा जाएगा मौत के घाट

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, बर्ड फ्लू या एवियन फ्लू A टाइप का इन्फ्लुएंजा वायरस है, जो इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी संक्रमित कर सकता है. जब कोई इंसान किसी संक्रमित पक्षी से सीधे तौर पर संपर्क में आता है तो उसके भी बर्ड फ्लू से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है.

केरल में बढ़ते बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए 8000 पक्षियों को मारने के आदेश (सांकेतिक तस्वीर) केरल में बढ़ते बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए 8000 पक्षियों को मारने के आदेश (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • कोट्टायम,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

Bird Flu Outbreak: केरल के कोट्टायम जिले की दो पंचायतों में बर्ड फ्लू फैलने की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों के एक किलोमीटर के दायरे में लगभग 8,000 बत्तखों, मुर्गियों और अन्य घरेलू पक्षियों को मारने का आदेश देना पड़ा है. हालांकि एक महीने पहले ही बर्ड फ्लू के चलते करीब बीस हजार पक्षियों को मारने के आदेश दिए गए थे.  

Advertisement

जिला कलेक्टर पी के जयश्री ने मंगलवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अरपुकारा और थलायाझम पंचायतों में बढ़ते बर्ड फ्लू को देखते हुए एक आपात बैठक की. कलेक्टर ने पशुपालन विभाग की देखरेख में प्रभावित क्षेत्रों के एक किमी के दायरे में मिलने वाले पक्षियों को पकड़ने और उन्हें मार देने के निर्देश दिए.

जिला पीआरडी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अधिकारियों को क्षेत्र को कीटाणुरहित करने के लिए कदम उठाने का भी निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं 13 दिसंबर से तीन दिनों के लिए बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्रों के 10 किलोमीटर के दायरे में चिकन, बत्तख, अन्य घरेलू पक्षियों, अंडे, मांस और खाद की बिक्री और परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

बता दें कि अरपुकारा में एक बत्तख फार्म और थलायाझम में एक ब्रायलर मुर्गा फार्म में पक्षियों की मौत के बाद नमूनों को भोपाल में उच्च सुरक्षा पशु रोग प्रयोगशाला के राष्ट्रीय संस्थान में टेस्टिंग के लिए भेजा गया था. जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई. जिसके बड़ा प्रभावित पंचायतों में पक्षियों को मारने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है.

Advertisement

क्या है बर्ड फ्लू? 

बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लुएंजा भी कहते हैं, जो कि एक वायरल इन्फेक्शन है. ये फ्लू पक्षियों से पक्षियों में फैलता है और ज्यादातर पक्षियों के लिए जानलेवा भी साबित होता है. अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (CDC) की मानें तो, बर्ड फ्लू आमतौर पर जंगली पक्षियों के जरिए पालतू पक्षियों में फैलता है. 

सीडीसी का कहना है कि ये वायरस पक्षियों की आंतों या श्वसन तंत्र पर हमला करता है और उन्हें बीमार कर देता है. कई मामलों में इससे पक्षियों की मौत भी हो जाती है. ये वायरस भी आम वायरस की तरह ही फैलता है. सीडीसी का कहना है कि संक्रमित पक्षी की लार, नाक से निकलने वाला लिक्विड या मल के जरिए वायरस फैल सकता है. ऐसे में जब दूसरा पक्षी इससे संपर्क में आता है, तो वो भी संक्रमित हो सकता है.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement