Advertisement

अमेरिका में एक और इंसान में बर्ड फ्लू की पुष्टि, ऑस्ट्रेलिया में इंडिया से लौटे बच्चे में मिला संक्रमण, इधर झारखंड के कई इलाकों में केस मिलने से अलर्ट

हाल ही में झारखंड की राजधानी रांची में भी बर्ड फ्लू का मामला सामने आया था. इस बीच 920 मुर्गियों और बत्तखों को मार दिया गया था. इसी के साथ 4300 अंडे नष्ट किए गए. वायरस की पुष्टि के बाद राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया था.

बर्ड फ्लू (सांकेतिक फोटो) बर्ड फ्लू (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद भारत समेत दुनिया के कई देशों में एक-एक कर बर्ड फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं. खबर है कि अमेरिका में इंसानों में बर्ड फ्लू के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में इंसानों में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया है. 

अमेरिका में इंसानों में बर्ड फ्लू का दूसरा मामला देखने को मिला है. इससे पहले टेक्सास के एक शख्स में बर्ड फ्लू का पहले मामले की पुष्टि की गई थी. अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया में बर्ड फ्लू का पहला केस सामने आया है. एक बच्चे में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में एक बच्चे में इसकी पुष्टि में हुई है. यह बच्चा कुछ समय पहले भारत से लौटा था. वह भारत की यात्रा के दौरान गंभीर रूप से बीमार हो गया था. ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद जांच में डॉक्टर्स ने बच्चे के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि है. 

झारखंड में 920 मुर्गियां और बत्तखों को मारा गया

हाल ही में झारखंड की राजधानी रांची में भी बर्ड फ्लू का मामला सामने आया था. इस बीच 920 मुर्गियों और बत्तखों को मार दिया गया था. इसी के साथ 4300 अंडे नष्ट किए गए. वायरस की पुष्टि के बाद राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया था. इसी के साथ रांची के एक पोल्ट्री फार्म (poultry farm) में बत्तखों को मार दिया गया.

क्या है बर्ड फ्लू (What is bird flu)?

Advertisement

बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लुएंजा भी कहते हैं, जो एक वायरल इन्फेक्शन है. ये पक्षियों से पक्षियों में फैलता है और ज्यादातर पक्षियों के लिए जानलेवा भी साबित होता है.

अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (CDC) के मुताबिक, बर्ड फ्लू आमतौर पर जंगली पक्षियों के जरिए पालतू पक्षियों में फैलता है. सीडीसी का कहना है कि ये वायरस पक्षियों की आंतों या श्वसन तंत्र पर हमला करता है और उन्हें बीमार कर देता है. कई मामलों में इससे पक्षियों की मौत भी हो जाती है.

कैसे फैलता है वायरस?

ये वायरस भी आम वायरस की तरह ही फैलता है. सीडीसी का कहना है कि संक्रमित पक्षी की लार, नाक से निकलने वाला लिक्विड या मल के जरिए वायरस फैल सकता है. ऐसे में जब दूसरा पक्षी इससे संपर्क में आता है, तो वो भी संक्रमित हो सकता है.

क्या इंसानों में भी फैल सकता है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, बर्ड फ्लू या एवियन फ्लू A टाइप का इन्फ्लुएंजा वायरस है, जो इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी संक्रमित कर सकता है. जब कोई इंसान किसी संक्रमित पक्षी से सीधे तौर पर संपर्क में आता है तो उसके भी बर्ड फ्लू से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है.

Advertisement

सीडीसी के मुताबिक, अभी तक इंसानों के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने के मामले कम ही सामने आए हैं, लेकिन इंसान भी बर्ड फ्लू से संक्रमित हो सकते हैं. बर्ड फ्लू का सबसे खतरनाक वायरस H5N1 होता है. H5N1 से संक्रमित होने पर ज्यादातर लोगों की मौत हो जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement