
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) ने अपने रुख में बदलाव किया है. पहले इस बिल का विरोध करने वाली पार्टी ने अब अपने सांसदों को इस पर वोटिंग के दौरान स्वतंत्र निर्णय लेने की अनुमति दे दी है. BJD ने स्पष्ट किया है कि पार्टी इस बिल पर कोई व्हिप जारी नहीं करेगी और राज्यसभा में उसके सांसद अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर अपनी मर्जी से मतदान कर सकते हैं.
पहले विरोध, अब तटस्थ रुख
BJD ने इससे पहले इस बिल का कड़ा विरोध किया था और इसे अल्पसंख्यकों के हितों के खिलाफ बताया था. लेकिन अब जब यह विधेयक राज्यसभा में पेश होने वाला है, तब पार्टी ने अपने सांसदों को स्वविवेक से मतदान करने की छूट दे दी है.
BJD का आधिकारिक बयान
बीजू जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एक्स पर आधिकारिक बयान में कहा, "बीजू जनता दल हमेशा धर्मनिरपेक्षता और समावेशिता के सिद्धांतों का पालन किया है, जिससे सभी समुदायों के अधिकारों की रक्षा हो सके. हम अल्पसंख्यक समुदायों के विभिन्न वर्गों द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं का सम्मान करते हैं. इन विचारों को ध्यान में रखते हुए, हमने अपने माननीय सांसदों को यह निर्णय लेने की स्वतंत्रता दी है कि वे न्याय, सद्भाव और सभी समुदायों के अधिकारों के सर्वोत्तम हित में मतदान करें. इस मुद्दे पर कोई पार्टी व्हिप जारी नहीं किया गया है."
एक दिन पहले ही किया था विरोध
यह बयान पात्रा द्वारा बुधवार को दिए गए बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेडी के राज्यसभा सांसद मुजीबुल्ला खान मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व करेंगे और विधेयक के संबंध में पार्टी की चिंताओं को सदन में रखेंगे. पात्रा ने यह भी कहा कि पार्टी विधेयक से संतुष्ट नहीं है और दावा किया कि केंद्र ने संयुक्त संसदीय समिति द्वारा समीक्षा के बाद कुछ बिंदुओं में संशोधन किया है.