
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर चल रहा है. बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों को दूसरी सूची भी जारी कर दी. दूसरी सूची में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें सिम्ना (ST) से बिनोद देबबर्मा, मंदाईबाजार (ST) से तरित देबबर्मा, सूर्यमणीनगर से राम प्रसाद पॉल, कृष्णपुर (ST) से बिकास देबबर्मा, कारबुक (ST) से अशीम त्रिपुरा, करमछरा (ST) से ब्रज लाल त्रिपुरा का नाम है. इससे पहले दोपहर में बीजेपी ने पहली सूची जारी की थी, जिसमें 48 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. अभी एक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा होना बाकी है.
बता दें कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव में मतदान है. बीजेपी ने यहां पुरानी सहयोगी आईपीएफटी के साथ सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. गठबंधन में जूनियर पार्टनर को पांच सीटें दी हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री माणिक साहा ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की. मुख्यमंत्री साहा ने कहा कि बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बीजेपी ने पहली सूची में 48 उम्मीदवारों की घोषणा की थी
सीएम साहा टाउन बारडोवली से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर उन्होंने पिछले साल हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी. इससे पहले दिन में दिल्ली में बीजेपी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की पार्टी की पहली सूची जारी की, जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक सहित 11 महिलाओं को मैदान में उतारा गया है. साहा ने कहा था कि बाकी सात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी. नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं.
बीजेपी गठबंधन ने 25 साल पुराने वाम मोर्चा को सत्ता से किया था बाहर
बीजेपी ने 2018 का विधानसभा चुनाव इंडिजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के साथ मिलकर लड़ा था और गठबंधन के सहयोगियों ने क्रमशः 48 और 12 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे. 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी गठबंधन ने 43 सीटें जीतकर 25 साल पुराने वाम मोर्चा शासन को सत्ता से हटा दिया था. राज्य में भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन सत्ता में आ गया था. भाजपा को 35 और आईपीएफटी को आठ सीटें मिलीं थीं.
प्रतिमा भौमिक धनपुर सीट से चार बार के मुख्यमंत्री माणिक सरकार से 2018 का चुनाव हार गईं थीं. यहां अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं की बड़ी संख्या है. एक साल बाद वो लोकसभा सांसद और सामाजिक न्याय और सामाजिक अधिकारिता राज्य मंत्री बनीं. भौमिक फिर से धनपुर से चुनाव लड़ेंगी. नए लोगों को मौका देने के लिए चार मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब राज्यसभा सांसद हैं. उनका नाम सूची में शामिल नहीं था. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्जी टाउन बारडोवाली से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने पिछले साल मई में देब की जगह माणिक साहा को मुख्यमंत्री बनाया था. पूर्व सीएम बाद में राज्यसभा के सदस्य बने.
चार सिटिंग विधायकों के टिकट कटे
प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी के संसदीय बोर्ड ने मंत्रियों, विधायकों और नेताओं के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के बाद टिकट दिया है. पार्टी के राज्य नेतृत्व का इस प्रक्रिया में कोई हाथ नहीं है. जिन चार विधायकों के टिकट कटे हैं, उनमें मिमी मजूमदार, बिप्लब घोष, अरुण चंद्र भौमिक और परिमल देबबर्मा का नाम है. इस संबंध में मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा- ऐसा हर बार होता है और यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 जनवरी है. मतदान 16 फरवरी को होगा और मतगणना दो मार्च को होगी.