Advertisement

दक्षिण में शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, बोले-भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा और बीमारू भूमि बनी केरल

तमिलनाडु के बाद गृह मंत्री अमित शाह त्रिवेंद्रम में आयोजित चुनावी रैली में शामिल हुए. यहां शाह ने कहा कि आज हम चुनाव अभियान शुरू कर रहे. यह भगवान पद्मनाभ की भूमि है. लेकिन अब यह भूमि भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा की भूमि बन गई है.

 त्रिवेंद्रम में आयोजित चुनावी रैली में अमित शाह (फ़ोटो- BJP) त्रिवेंद्रम में आयोजित चुनावी रैली में अमित शाह (फ़ोटो- BJP)
गोपी उन्नीथन/हिमांशु मिश्रा
  • चेन्नई/नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST
  • तमिलनाडु-केरल के चुनावी दौरे पर अमित शाह
  • तिरुवनंतपुरम में जनसभा को किया संबोधित
  • मंच पर मेट्रो मैन ई श्रीधरन रहे मौजूद

दक्षिण भारत के राज्यों केरल और तमिलनाडु में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में आज एक रोड शो किया. इसके बाद वह केरल पहुंचे. जहां शाह त्रिवेंद्रम में आयोजित एक चुनावी रैली में शामिल हुए. 

यहां उन्होंने कहा कि बीजेपी के चुनाव प्रचार का नारा होगा- मोदी के साथ नया केरल (New Kerala with Modi). शाह ने तिरुवनंतपुरम में श्री रामाकृष्णा आश्रम का भी दौरा किया. इस दौरान शाह ने आश्रम के संतों से मुलाकात की. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह त्रिवेंद्रम की रैली में शामिल हुए. इस दौरान मंच पर मेट्रो मैन ई श्रीधरन समेत केरल बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. 

Advertisement

तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की केरल विजय यात्रा पर अमित शाह ने कहा कि आज हम चुनाव अभियान शुरू कर रहे. यह भगवान पद्मनाभ की भूमि है. यहां आकर बेहद खुश हूं. लेकिन अब यह भूमि भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा की भूमि बन गई है.

बीजेपी की केरल विजय यात्रा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि केरल में हमारी विजय यात्रा ने लगभग 950 किलोमीटर का सफर पूरा किया. इस यात्रा में 65 रैलियां और कई प्रोग्राम में किये गए. इस यात्रा के दौरान ई श्रीधरन, हाईकोर्ट के जज और कई अन्य लोग पार्टी में शामिल हुए. 

शाह ने कहा कि श्रीधरन को देश में पहली मेट्रो के निर्माण के लिए मेट्रो मैन कहा जाता है. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण कार्य कोंकण रेलवे प्रोजेक्ट था जो इंजीनियरिंग के लिहाज से बेहद साहसिक कार्य था. उन्होंने कहा कि इस उम्र में भी ई श्रीधरन जी को देखने के बाद, मुझे उनको सलाम करने का मन करता है. 

Advertisement

अमित शाह ने आगे कहा कि कभी केरल विकास, पर्यटन, साक्षरता में सबसे आगे था. लेकिन अब एलडीएफ और यूडीएफ के साथ यहां भ्रष्टाचार और हिंसा का बोलबाला हो गया है. एलडीएफ और यूडीएफ में भ्रष्टाचार की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है. शाह ने कहा कि जब यूडीएफ सत्ता में आती है तो सौर घोटाला होता है. और जब एलडीएफ सत्ता में आती है तो डॉलर और सोने की तस्करी होती है. 

अमित शाह ने कहा कि RLDF और UDF देश को लेकर नहीं बल्कि अपने वोट बैंकों के बारे में चिंतित हैं. सीपीआई, एसडीपीआई और पीएफआई के साथ 'इलू-इलू' कर रही है. कांग्रेस ने इस चुनाव में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन किया है. 

गृह मंत्री ने आगे कहा कि मैंने सीएम का एक बयान देखा कि केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है. मैं उससे पूछना चाहूंगा डॉलर तस्करी मामले में मुख्य आरोपी आपके कार्यालय में काम कर रहा था या नहीं. क्या आपकी सरकार ने उस आरोपी को 3 लाख वेतन दिया. आपने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हाई प्रोफाइल नौकरी दी या नहीं. सोना पकड़े जाने पर सीएमओ ने कस्टम ऑफिस पर दबाव बनाया या नहीं. 

वहीं, ई श्रीधरन ने बीजेपी के मंच से कहा कि मैंने 67 साल तक सरकारी क्षेत्र में काम किया. 67 साल में मैंने देश के कई प्रोजेक्ट पर काम किया. अब मैं राजनीति में हूं. अभी भी मेरे पास शारीरिक और मानसिक क्षमता है. मुझे लगा कि मैं राज्य के लिए कुछ कर सकता हूं, इसीलिए मैं बीजेपी में शामिल हुआ. जो भी जिम्मेदारियां आप मुझे देंगे, मैं उसे अपनी क्षमता के अनुसार पूरा करूंगा. 

Advertisement

बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री शाह रविवार के कार्यक्रम की शुरुआत कन्याकुमारी से की. यहां वह सुबह सवा 10 बजे के करीब सुचिंद्रम मंदिर गए. फिर वह अपने डोर टू डोर अभियान 'विजय संकल्प महासंपर्क' अभियान के तहत कन्याकुमारी के सुचिंद्रम टाउन पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा उप चुनाव में राजग उम्मीदवार पॉन राधाकृष्णन को वोट दें.

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि तमिलनाडु में AIADMK-BJP-PMK के गठबंधन की सरकार बनेगी. इस दौरान अमित शाह ने लोगों से बातचीत की और लोगों संग तस्वीरें भी खिंचवाईं.

कन्याकुमारी में शाह का रोड शो

सुचिंद्रम टाउन में कुछ देर रहने के बाद अमित शाह रोड कन्याकुमारी में उडुप्पी होटल में कार्यकर्ता सभा में शामिल हुए. कार्यकर्ता सभा में शामिल होने के बाद अमित शाह केरल के लिए रवाना हो गए. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement