Advertisement

बिहार-राजस्थान में BJP ने बनाए नए अध्यक्ष, 6 राज्यों में प्रभारी भी नियुक्त

बीजेपी ने छह राज्यों में प्रभारी भी नियुक्त किए हैं. बीजेपी ने हरीश द्विवेदी को असम का प्रभारी नियुक्त किया गया है. सांसद अतुल गर्ग को चंडीगढ़, अरविंद मेनन को लक्षद्वीप और तमिलनाडु, राधामोहन दास अग्रवाल को राजस्थान और डॉ. राजदीप रॉय को त्रिपुरा को प्रभारी नियुक्त किया गया है. 

जेपी नड्डा जेपी नड्डा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार और राजस्थान में नए अध्यक्षों का ऐलान किया है. दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी का  प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है जबकि मदन राठौड़ को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. 

बिहार में दिलीप जायसवाल (61) को सम्राट चौधरी की जगह प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. जायसवाल फिलहाल बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री हैं. वह 2009 से लगातार बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं और ये उनका तीसरा कार्यकाल है. वैश्य समाज से आने वाले दिलीप जायसवाल की सीमांचल के इलाके में अच्छी पकड़ मानी जाती है. वह लंबे अरसे से बिहार बीजेपी के कोषाध्यक्ष हैं. राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को राजस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Advertisement

वहींं, बीजेपी ने छह राज्यों में प्रभारी भी नियुक्त किए हैं. बीजेपी ने हरीश द्विवेदी को असम का प्रभारी नियुक्त किया गया है. सांसद अतुल गर्ग को चंडीगढ़, अरविंद मेनन को लक्षद्वीप और तमिलनाडु, राधामोहन दास अग्रवाल को राजस्थान और डॉ. राजदीप रॉय को त्रिपुरा को प्रभारी नियुक्त किया गया है. 

मदन राठौड़ को राजस्थान बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को भाजाप राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. निसंदेह, आपके ऊर्जावान नेतृ्त्व एवं कुशल मार्गदर्शन में भाजपा सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्री के साथ प्रदेश में सफलता के नवीन मानक स्थापित करेगी. मैं प्रभु राम से आपके उत्कृष्ट कार्यकाल हेतु मंगलमय कामना करता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement