कोलकाता के RG Kar अस्पताल की डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला चर्चा में बना हुआ है. इस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर हैं. इस प्रदर्शन को 'नबन्ना अभियान' नाम दिया गया है. बंगाल में आज ट्रिपल टेंशन का दिन है. एक तरफ बीजेपी ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है. यह बंद बुधवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा. इस बंद को नबन्ना मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बुलाया गया है. लेकिन ममता बनर्जी का दो टूक कहना है कि बुधवार को कोई बंद नहीं रहेगा. सरकारी कर्मचारियों के ऑफिस नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. वहीं, नबन्ना प्रोटेस्ट के बीज आज जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल भी है. बंगाल में आज दिनभर होने वाले घटनाक्रमों से जुड़े रहने के लिए यहां बने रहें.
भाटपारा में भाजपा नेता की कार पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को अरेस्ट किया है.
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार तीन से चार महीने के भीतर रेप रोकने के लिए कानून लेकर नहीं आती है तो तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में प्रोटेस्ट करेगी. अगर केंद्र सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तो मैं इसके लिए पहल करूंगा.
तृणमूल कांग्रेस अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी के बंद को लेकर ये लोग राजनीति करते हैं. इन्हें संदेशखाली के मामले पर भी राजनीति की. महिला का लेकर नाम राजनीति कर रहे हैं लेकिन उन्नाव और हाथरस पर बीजेपी चुप रही. बंगाल को बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि एनसीआरबी के डेटा के मुताबिक कोलकाता सबसे सुरक्षित शहर है. महिलाओं के खिलाफ अपराध की सबसे अधिक घटनाएं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में होती हैं. जो लोग ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, उन्हें सबसे पहले डबल इंजन की सरकार चला रहे इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस्तीफा मांगना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शुरू किया है लेकिन खत्म मैं करूगा. मैं इस आंदोलन को दिल्ली तक लेकर जाऊंगा.
बीजेपी के बंगाल बंद को लेकर जमकर बवाल हो रहा है. जगह-जगह बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता भिड़ गए हैं. सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात हैं. इस बीच रूपा गांगुली और लॉकेट चटर्जी सहित बीजेपी के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है. स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण बनी हुई है.
ममता बनर्जी सरकार के विरोध में बुधवार को बीजेपी का 12 घंटे का बंद है. इस बीच पुलिस ने हुगली में पुलिस पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. साथ ही कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है.
बंगाल के भाटपाड़ा में बीजेपी के स्थानीय नेता प्रियांगु पांडे के वाहन पर फायरिंग हुई है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी के गुंडे ने बीजेपी नेता के वाहन पर फायरिंग की. वाहन के ड्राइवर को गोली लगी है. इस तरह ममता बनर्जी और टीएमसी बीजेपी को सड़कों को हटाने की कोशिश कर रही है. बंद सफल रहा है और लोगों ने इसका दिल से स्वागत किया है. पुलिस और टीएमसी का टॉक्सिक कॉकटेल अब बीजेपी को डरा नहीं पाएगा.
बीजेपी नेता और पूर्व राज्य सभा सांसद रूपा गांगुली ने बंगाल बंद का समर्थन करते हुए गरियाहाट में लोगों से समर्थन की अपील की है.
आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पूछताछ के लिए सीबीआई ऑफिस पहुंच गए हैं. लगातार 12वें दिन आज उनसे पूछताछ की जाएगी.
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल मे पुलिस, असामाजिक तत्व और राजनेताओं का नेक्सस है. रेपिस्ट पुलिस की गाड़ी में घुम रहे हैं? शर्म की बात है जहां महिला मुख्यमंत्री है वहां की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्हें कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है . आज के समय में हिटलर के बाद अगर कोई तानाशाह है तो वह ममता बनर्जी हैं.
हेमताबाद समेत कई इलाकों से आगजनी की भी खबर सामने आ रही है. छिटपुट हिंसा में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि बीजेपी के गुंडे जबरन हाई स्कूल बंद कराने की कोशिश कर रहे हैं. मोइत्रा ने कहा कि ऐसी पार्टी से उम्मीद मत कीजिए जिनके नेता के पास राजनीति विज्ञान में मिस्ट्री डिग्री है.
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने बंगाल के भाटपाड़ा में पार्टी नेता की कार पर छह राउंड फायरिंग करने का दावा किया है. यह घटना कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ शरारती तत्वों ने भाटपाड़ा में बीजेपी के स्थानीय नेता पर फायरिंग की. इस घटना में पार्टी के एक और समर्थक घायल हुए हैं.
बीजेपी के बंगाल बंद का आंशिक असर नजर आ रहा है. राज्य में कई जगह बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं. बीजेपी के 12 घंटे के बंगाल बंदके दौरान नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NBSTC) की बसों के ड्राइवर्स सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे हैं. एक बस ड्राइवर ने बताया कि सरकार की ओर से हमें सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने के आदेश मिले हैं.
बंगाल के बीजेपी बंद के बीच नादिया में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई.
बीजेपी के बंगाल बंद के बीच बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के श्यामबाजार मेट्रो स्टेशन के गेट को जबरन बंद करने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए सात कार्यकर्ताओं को डिटेन कर लिया.
(इनपुट: अनुपम मिश्रा)
बंगाल के अलीपुरद्वार में पुलिस ने प्रोटेस्ट कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. नबन्ना प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी ने बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया है.
बीजेपी के 12 घंटे के बंगाल बंद की वजह से हावड़ा में ड्राइवरों को हेलमेट पहने देखा जा सकता है. इनका कहना है कि सुरक्षा की वजह से ये लोग हेलमेट पहन रहे हैं.
बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में बीजेपी के बंगाल बंद के दौरान आगजनी की खबर है. वहीं, मुर्शिदाबाद में बीजेपी समर्थकों ने एक शख्स की पिटाई कर दी, जिसे लेकर वहां बड़ा बवाल हुआ. इस दौरान हावड़ा में कई जगह बस ड्राइवरों को हेलमेट पहनकर बस चलाते देखा गया. ऐसे ही एक ड्राइवर ने बताया कि आज बंद है इस वजह से वह सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट पहनकर काम कर रहे हैं.
बंगाल में आज बीजेपी का 12 घंटे का बंद है. इस दौरान BJP नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि ममता सरकार का रवैया बहुत घिनौना है. इनकी रीढ़ की हड्डी ही नहीं है. पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की है. उन्होंने केमिकल मिलाकर प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की. यह सरकार महिलाओं को सुरक्षा दिलाने में नाकाम रही है. हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.
सुकांत मजूमदार ने नबन्ना अभियान प्रोटेस्ट के तहत गिरफ्तार किए गए छात्रों को रिहा करने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है. मजूमदार ने कहा कि यह बंद ममता बनर्जी की तानाशाही सरकार के विरोध में जरूरी है. ममता सरकार इस केस में न्याय के लिए जनता की मांग को नजरअंदाज कर रही हैं.
कोलकाता पुलिस ने नबन्ना अभियान के आयोजक स्टूडेंट लीडर सयान लाहिड़ी को गिरफ्तार किया है. लाहिड़ी पश्चिम बंग छात्र समाज से जुड़ा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि लाहिड़ी ने नबन्ना मार्च से पहले कोलकाता में एक फाइव स्टार होटल में किसी नेता से मुलाकात की थी.
बंगाल बंद के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं. इस बीच बीजेपी विधायक अशोक कीर्तनिया की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने नॉर्थ 24 परगना के बनगांव स्टेशन पर ट्रेन रोक दी.
(इनपुट: ऋतिक मंडल)
बंगाल के कूचबिहार में बीजेपी के दो विधायकों को डिटेन किया गया है. ये विधायक बस टर्मिनस से बसों को रोकने की कोशिश कर रहे थे. बंगाल पुलिस ने बंद के समर्थन में अलग-अलग जगह से इन विधायकों मालती राव रॉय और मिहिर गोस्वामी को डिटेन किया.
बीजेपी की ओर से बुलाए गए 12 घंटे के बंद का असर हावड़ा ब्रिज पर कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है. अन्य दिनों की तरह आज भी सुबह गाड़ियों की आवाजाही देखने को मिली. वहीं, बाजार हाट भी खुला हुआ है. अब देखना है कि क्या समय बढ़ने के साथ-साथ बीजेपी समर्थक जब रास्ते पर उतरते हैं तो बंद का कितना असर देखने को मिलता है.
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. नबन्ना अभियान के तहत सचिवालय तक मार्च कर रहे छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है. यह बंद सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा.