Advertisement

चेन्नई: निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को मिला सिर्फ एक वोट, परिवार ने भी नहीं दिया साथ

तमिलनाडु में निकाय चुनाव में बीजेपी के एक उम्मीदवार को सिर्फ एक वोट मिला है. चुनाव परिणाम के बाद इसका खुलासा हुआ है. प्रत्याशी को जो एक वोट मिला है वो भी उसके खुद का है. उसके परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी उसे वोट नहीं दिया.

बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्रन को सिर्फ एक वोट मिला बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्रन को सिर्फ एक वोट मिला
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST
  • निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को मिला सिर्फ एक वोट
  • इरोड में प्रत्याशी को परिवार, पार्टी कार्यकर्ता किसी ने नहीं दिया वोट

भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी पूरे दम-खम के साथ पांच राज्यों का चुनाव लड़ रही है और कई राज्यों में पार्टी के सत्ता में वापसी के भी आसार हैं. लेकिन  क्या आप जानते हैं चेन्नई के इरोड में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार नरेंद्रन को सिर्फ एक वोट मिला है.

जी हां भवानीसागर में वार्ड 11 से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्रन को सिर्फ एक वोट से संतोष करना पड़ा है. चुनाव के बाद जब मतगणना समाप्त हुई, तो नरेंद्रन ने पाया कि उनके अलावा, उनके दोस्तों, परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित किसी ने भी उन्हें वोट नहीं दिया है.

Advertisement

नरेंद्र को डीएमके उम्मीदवार ने हराया था, जिन्होंने कुल 162 वोटों में से 84 वोट हासिल मिले थे. तमिलनाडु में 21 निगमों, 138 नगर पालिकाओं और 489 नगर पंचायतों के 12,500 से अधिक वार्डों के लिए 19 फरवरी को चुनाव हुआ था.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, द्रमुक और उसके सहयोगी सभी 21 निगमों में आगे चल रहे हैं जबकि अन्नाद्रमुक दूसरे स्थान पर है. द्रमुक ने स्वतंत्र रूप से 104 वार्ड पार्षदों के साथ ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन का सीट जीत लिया है क्योंकि कुल 200 वार्डों में से 131 वार्डों की मतगणना मंगलवार शाम 4 बजे पूरी हो गई. 

AIADMK ने 12 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली है. तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है. सीपीआई (एम) और एमएसएमके ने 2-2  सीट जीते हैं जबकि सीपीआई को  1 सीट पर जीत मिली है.

Advertisement

19 फरवरी को हुए चुनाव में 489 नगर पंचायतों के 12,500 से अधिक वार्डों के लिए मतदान हुआ था. मंगलवार को शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मतगणना के दौरान ग्रेटर चेन्नई, अवादी और तांबरम आयुक्तालय के लगभग 2,400 अधिकारी और 7,200 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement