
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार और उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके अलावा पार्टी ने झारखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है और डॉ. प्रदीप वर्मा को कैंडिडेट घोषित किया है. बता दें कि बिहार में 11 सीटों के लिए विधान परिषद चुनाव हो रहा है.
भाजपा ने बिहार के जिन नामों का ऐलान किया है उनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री मंगल पांडे, डॉ. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को उम्मीदवार बनाया है. शाहनवाज हुसैन को इस बार एमएलसी का टिकट नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद के लिए महागठबंधन ने 5 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें लिस्ट
बीजेपी के यूपी उम्मीदवार
वहीं यूपी के लिए पार्टी ने सात उम्मीदवार घोषित किए हैं जिसमें बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल का नाम शामिल है. शामली जिले के रहने वाले मोहित पूर्व में पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष भी रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी ने जिन नामों का यूपी से ऐलान किया है उनमें विजय बहादुर पाठक, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह का नाम शामिल हैं.
यूपी में मोहसिन रजा को नहीं मिला टिकट
विजय बहादुर पाठक, महेंद्र सिंह और अशोक कटारिया को सरकार ने फिर से मौका दिया है. महेंद्र सिंह योगी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. काशी के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी हैं, जो पहली बार एमएलसी बने हैं. जिनको इस बार टिकट नहीं मिला है उनमें मोहसिन रज़ा, बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, अशोक धवन के नाम शामिल हैं. 11 मार्च को यूपी विधान परिषद चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है.
यह भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान, 21 मार्च को होगा मतदान
शहनवाज को नहीं मिला इस बार टिकट
6 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, शाहनवाज हुसैन और संतोष सुमन सहित 11 एमएलसी का कार्यकाल खत्म हो रहा है.इन 11 सीटों में से तीन बीजेपी के पास हैं और कांग्रेस के पास केवल एक सीट है, जबकि सत्ता पर काबिज जेडीयू के पास सीटों का बड़ा हिस्सा है. इसके अलावा एक सीट हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के संस्थापक और बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन के पास है.
21 मार्च को होगी वोटिंग
जानकारी के मुताबिक बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 11 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन होगा, जबकि 14 मार्च को नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख है. इन 11 सीटों के लिए 21 मार्च को सभी सीटों पर वोटिंग होगी. इसी दिन शाम से काउंटिंग शुरू होगी, जो 23 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी.