Advertisement

तमिलनाडु: होटल मालिक के माफीनामे का वीडियो लीक होने पर BJP का एक्शन, पदाधिकारी को किया निष्कासित

कांग्रेस और डीएमके ने इस वीडियो को व्यापक रूप से शेयर किया था. दोनों दलों ने इसे भाजपा का "अहंकार" बताया और दावा किया कि व्यवसायी श्रीनिवासन को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से माफ़ी मांगने के लिए मजबूर किया गया.

भाजपा ने लीक हुए वीडियो के कारण सतीश (दाएं) को पार्टी से निष्कासित कर दिया। (फोटो: इंडिया टुडे) भाजपा ने लीक हुए वीडियो के कारण सतीश (दाएं) को पार्टी से निष्कासित कर दिया। (फोटो: इंडिया टुडे)
प्रमोद माधव
  • कोयंबटूर,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

शुक्रवार को कोयंबटूर में एक होटल के एक मालिक द्वारा केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से माफी मांगने वाले वीडियो के लीक होने के बाद तमिलनाडु में भाजपा के एक पदाधिकारी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. यह वीडियो विवाद का विषय बन गया था.

वीडियो वायरल होने के कुछ ही मिनटों बाद द्रमुक, कांग्रेस और अन्य इंटरनेट यूजर्स ने भाजपा की आलोचना की थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 12 सितंबर को कोयंबटूर में एक प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी को वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने के लिए मजबूर किया. इसके बाद बीजेपी की काफी किरकरी हुई थी और अब बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पदाधिकारी सतीश को पार्टी से निकाल दिया है.

Advertisement

दो वीडियो हुए थे वायरल

दरअसल हाल ही में दो वीडियो सामने आए, जिनमें से एक में अन्नपूर्णा रेस्तरां सीरीज के मालिक श्रीनिवासन कथित तौर पर अलग-अलग जीएसटी दरों पर चिंता जताते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीतारमण की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम में जीएसटी का मुद्दा उठाते हुए वह कहते हैं, ‘समस्या यह है कि जीएसटी हर आइटम पर अलग-अलग तरीके से लगाया जाता है. उदाहरण के लिए ‘बन’ पर कोई जीएसटी नहीं है, लेकिन अगर आप इस पर क्रीम लगाते हैं तो जीएसटी 18 प्रतिशत हो जाता है.’

उन्होंने कहा कि इसके कारण ग्राहक, खासकर परिवार बन और क्रीम अलग-अलग मांगते हैं और कहते हैं कि वे पैसे बचाने के लिए खुद ही बन पर क्रीम लगा लेंगे.

यह भी पढ़ें: GST पर पहले वित्त मंत्री से सवाल फिर माफी, रेस्तरां मालिक के वीडियो पर कांग्रेस हुई हमलावर तो अन्नामलाई ने जताया खेद

Advertisement

 वहीं दूसरे वीडियो में श्रीनिवासन कथित तौर पर वित्त मंत्री से माफ़ी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरे वीडियो में श्रीनिवासन को वित्तमंत्री से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह किसी भी पार्टी से संबद्ध नहीं हैं, फिर बाद में वह माफी मांगते हैं.

कांग्रेस और डीएमके ने इस वीडियो को व्यापक रूप से शेयर किया और भाजपा की आलोचना करते हुए इसे "अहंकार" का कृत्य बताया और दावा किया कि श्रीनिवासन को माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया.

राहुल गांधी ने उठाया था मुद्दा
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि जब कोई व्यवसायी सरलीकृत जीएसटी व्यवस्था की मांग करता है, तो उसके अनुरोध को "अहंकार और सरासर अनादर" के साथ देखा जाता है. 

उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर की गयी पोस्ट में कहा, ‘‘जबकि एक अरबपति मित्र नियमों में नरमी लाने, कानून में बदलाव या राष्ट्रीय संपत्ति अधिग्रहीत करने के लिए कहते हैं तो मोदी जी रेड कार्पेट बिछा देते हैं. हमारे छोटे व्यापारियों ने नोटबंदी, पहुंच से दूर रहने वाले बैंकिंग तंत्र, जबरन कर वसूली और विनाशकारी जीएसटी के प्रहार झेले हैं। अब आखिर में यही बात रह जाती है कि उनका और अनादर किया जाए’’

Advertisement

यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने बैंकों से कहा- कुछ नया कीजिए और FD बढ़ाइए, क्या अब मिलेगा ज्यादा ब्याज?

अन्नामलाई ने मांगी माफी
कई तरफ से आलोचनाओं के बीच शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश प्रमुख अन्नामलाई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘तमिलनाडु भाजपा की ओर से मैं अपने पदाधिकारियों के इस कृत्य के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं, जिन्होंने एक सम्मानित व्यवसायी और हमारे माननीय वित्तमंत्री के बीच एक निजी बातचीत को साझा किया.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने अन्नपूर्णा रेस्तरां के सम्मानित मालिक थिरु श्रीनिवासन अवल से बात की ताकि अनजाने में हुए गोपनीयता के इस उल्लंघन के लिए खेद व्यक्त किया जा सक.। अन्नपूर्णा श्रीनिवासन अन्ना तमिलनाडु के व्यापारिक समुदाय का एक स्तंभ हैं जो राज्य और देश की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे इस मामले को उचित सम्मान के साथ खत्म करें.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement