Advertisement

सिख समुदाय को साधने की कोशिश में BJP! जेपी नड्डा ने की कई नेताओं से मुलाकात

जेपी नड्डा ने सिख प्रतिनिधियों से पार्टी दफ्तर में मुलाकात की. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के साथ हुई इस बैठक में पार्टी महासचिव अरुण सिंह, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह शामिल हुए.

जेपी नड्डा जेपी नड्डा
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST
  • सिख समुदाय को साधने की कोशिश में बीजेपी
  • जेपी नड्डा ने की दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात

केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दस महीनों से पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी के बड़ी संख्या में किसान आंदोलन कर रहे हैं. दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर्स पर आंदोलन करने वाले किसानों में बड़ी संख्या पंजाब के किसानों की है. ऐसे में बीजेपी ने सिख समुदाय को मनाने की कोशिश शुरू कर दी है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किसान आंदोलन और कृषि कानूनों के चलते सिख समुदाय की नाराजगी को देखते पहल शुरू की है. इसी कड़ी में जेपी नड्डा ने सिख प्रतिनिधियों से पार्टी दफ्तर में मुलाकात की. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के साथ हुई इस बैठक में पार्टी महासचिव अरुण सिंह, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह शामिल हुए.

Advertisement

वहीं, इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के बीच में भी बैठक हुई. इसमें पंजाब समेत सभी वर्तमान राजनैतिक हालातों पर विस्तार से चर्चा हुई. मालूम हो कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी में विवाद चल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी छोड़ने की बात कह दी है, जबकि हाल में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है.

इससे पहले, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब से दिल्ली का दौरा किया था. इस दौरे के दौरान कैप्टन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल होकर पंजाब के लिए बड़ा चेहरा हो सकते हैं, लेकिन इन सभी अटकलों को कैप्टन ने खारिज कर दिया था.

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. शाह के साथ हुई बैठक को लेकर कैप्टन ने कहा था कि यह किसान आंदोलन को लेकर हुई है. इसके किसानों द्वारा किए जा रहे दस महीनों के आंदोलन पर विस्तार से गृह मंत्री के साथ बातचीत की गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement