Advertisement

बीजेपी ने 21 सांसदों को दिया था टिकट, 12 को मिली जीत, केंद्रीय मंत्री कुलस्ते समेत 9 की हार

बीजेपी ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में 21 सांसदों को टिकट दिया था. राजस्थान और मध्य प्रदेश में सात-सात सांसदों को चुनाव लड़ाया था. वहीं,  छत्तीसगढ़ में चार और तेलंगाना में तीन सांसदों को विधानसभा में टिकट दिया था. 

बीजेपी के 21 में से 12 सांसदों ने हासिल की जीत बीजेपी के 21 में से 12 सांसदों ने हासिल की जीत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

बीजेपी ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में प्रचंड जीत हासिल की है. तेलंगाना में भी 2018 की तुलना में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया. बीजेपी ने खास रणनीति के तहत चार राज्यों में 21 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था. काफी हद तक बीजेपी की ये रणनीति काम आती दिख रही है. बीजेपी के 21 में से 12 सांसद विधानसभा चुनाव जीत गए.

Advertisement

दरअसल, बीजेपी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में सात-सात सांसदों को चुनाव लड़ाया था. वहीं,  छत्तीसगढ़ में चार और तेलंगाना में तीन सांसदों को विधानसभा में टिकट दिया था. 

इन सांसदों को दिया था टिकट

बीजेपी ने एमपी में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, गणेश सिंह को टिकट दिया था. वहीं, राजस्थान में बाबा बालकनाथ, भागीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, दीया कुमारी, नरेंद्र खीचड़, राज्यवर्धन राठौड़, देवजी पटेल को टिकट दिया था. 

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सांसद विजय बघेल, गोमती साय, रेणुका सिंह, अरुण साव को विधानसभा चुनाव में उतारा था. वहीं, तेलंगाना में बंदी संजय कुमार, धर्मपुरी अरविंद और सोयम बाबू को टिकट दिया गया था. 

मध्यप्रदेश में क्या रहा सांसदों का हाल?

सांसद विधानसभा सीट नतीजे
नरेंद्र सिंह दिमनी जीते
प्रह्लाद पटेल नरसिंहपुर जीते
फग्गन कुलस्ते  निवास हारे
राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम जीते
राव उदय प्रताप   गाडरवाड़ा जीते
रीति पाठक सीधी जीती
गणेश सिंह सतना हारे

राजस्थान में 4 सांसद जीते, 3 हारे

Advertisement
सांसद विधानसभा सीट नतीजे
बाबा बालकनाथ तिजारा जीते
भागीरथ चौधरी किशनगढ़           हारे
किरोड़ी लाल मीणा सवाईमाधोपुर   जीते
दीया कुमारी विद्याधर नगर जीती
नरेंद्र खीचड़ मंडावा हारे 
राज्यवर्धन राठौड़ झोटावाड़ा     जीते
देवजी पटेल सांचौर  हारे 

छत्तीसगढ़ में तीन सांसद जीते

सांसद विधानसभा सीट   नतीजे
विजय बघेल पाटन हारे
गोमती साय पत्थलगांव जीती
रेणुका सिंह भरतपुर-सोनहत जीती
अरुण साव लोरमी जीते

तेलंगाना में उल्टा पड़ा बीजेपी का दांव

सांसद विधानसभा सीट नतीजे
संजय कुमार करीमनगर हारे
धर्मपुरी अरविंद कोरात्ला हारे
सोयम बाबू बोथ हारे

      

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement