Advertisement

BJP को मिला 719 करोड़ का चंदा, कांग्रेस समेत चार पार्टियों के कुल डोनेशन से पांच गुना ज्यादा

भारतीय जनता पार्टी को वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 719 करोड़ रुपये का चंदा मिला है. यह कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत चार बड़ी राजनीतिक पार्टियों को मिले कुल चंदे की तुलना में पांच गुना ज्यादा है. बीएसपी को इस दौरान 20 हजार रुपये से ज्यादा का कोई चंदा नहीं मिला.

बीजेपी का झंडा बीजेपी का झंडा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने डोनशन की रकम का खुलासा किया है. 2022-23 के दरमियान पार्टी को 720 करोड़ रुपये का डोनेशन मिला है. यह देश के चार बड़े राजनीतिक दलों कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीपीआई-एम और नेशनल पीपुल्स पार्टी को मिले कुल चंदे का पांच गुना है. यह जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR ने अपनी रिपोर्ट में दी है.

Advertisement

देश की छठी राष्ट्रीय पार्टी, बहुजन समाज पार्टी को वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 20,000 रुपये से अधिक का कोई चंदा नहीं मिला है. पार्टी पिछले 17 साल से लगातार अपने डोनेशन का खुलासा करती आ रही है. रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को 20 हजार रुपए से ज्यादा की रकम डोनेशन के रूप में मिलने पर उसका खुलासा करना होता है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आयोग ने कसी कमर, केंद्र सरकार से मांगे 3.4 लाख CAPF कर्मियों की मांग

चार पार्टियों के कुल चंदे का पांच गुना अकेले बीजेपी को

एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी को 7,945 डोनेशन मिले हैं जिसकी रकम 719.08 करोड़ रुपये रही. वहीं कांग्रेस पार्टी ने 894 डोनेशन में 79.92 करोड़ रुपये मिलने का ऐलान किया. बीजेपी को मिला चंदा इसी अवधि में कंग्रेस, आम आदमी पार्टी, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और सीपीआई (एम) को मिले कुल चंदे से पांच गुना ज्यादा है. एनपीपी पूर्वोत्तर की एकमात्र राजनीतिक पार्टी है जिसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल है.

Advertisement

किस राज्य से, कितना चंदा मिला?

एडीआर ने यह भी बताया कि दिल्ली से राष्ट्रीय पार्टियों को कुल 276.202 करोड़ रुपये का चंदा मिला, इसके बाद गुजरात से 160.509 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र से 96.273 करोड़ रुपये का चंदा मिला. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान राष्ट्रीय पार्टियों का कुल चंदा 91.701 करोड़ रुपये बढ़ा है, जो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 से 12.09 फीसदी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: मनोज झा और तेजस्वी के करीबी जाएंगे राज्यसभा, RJD ने फाइनल किए ये नाम

रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 के दौरान बीजेपी को 614.626 करोड़ रुपये का चंदा मिला था जो 2022-23 में बढ़कर 719.858 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले वित्त वर्ष मे मिले चंदे की तुलना में 17.12 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान पार्टियों को मिले चंदे में 41.49 प्रतिशत की कमी देखी गई है.

कांग्रेस को मिले चंदे में गिरावट

वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कांग्रेस पार्टी ने जहां 95.459 करोड़ रुपये का चंदा हासिल किया था, वो 2022-23 के दौरान गिरकर 79.9 करोड़ पर आ गया है. पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में, सीपीआई (एम) को मिले चंदे में 39.56 फीसदी (3.978 करोड़ रुपये) और आप के लिए 2.99 फीसदी या 1.143 करोड़ रुपये की कमी देखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement