Advertisement

बंगाल: कोरोना की चपेट में आए BJP नेता, पॉजिटिव आने पर ममता को गले लगाने का किया था ऐलान

पिछले हफ्ते पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनुपम हाजरा ने टीएमसी पर तीखा वार किया था. अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि हमारे कार्यकर्ता कोरोना से भी बड़े दुश्मन से लड़ाई लड़ रहे हैं. वो ममता बनर्जी से लड़ रहे हैं.

BJP नेता अनुपम हाजरा BJP नेता अनुपम हाजरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • कोरोना की चपेट में बीजेपी नेता अनुपम हाजरा
  • हाल ही में बनाए गए हैं राष्ट्रीय सचिव

पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुपम हाजरा को कोरोना वायरस हो गया है. अनुपम हाजरा को हाल ही में भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. बीते दिनों उन्होंने बयान दिया था कि अगर वो कोरोना वायरस की चपेट में आते हैं, तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गले लगाएंगे. 

अब शुक्रवार को समाचार एजेंसी पीटीआई ने जानकारी दी है कि अनुपम हाजरा कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. 

बीजेपी नेता के इस बयान पर काफी बवाल भी हुआ था, इतना ही नहीं सिलिगुड़ी में उनपर एफआईआर भी दर्ज की गई थी. 

Advertisement

पिछले हफ्ते पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनुपम हाजरा ने टीएमसी पर तीखा वार किया था. अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि हमारे कार्यकर्ता कोरोना से भी बड़े दुश्मन से लड़ाई लड़ रहे हैं. वो ममता बनर्जी से लड़ रहे हैं.

बीजेपी नेता ने अपने संबोधन में कहा था कि अगर कार्यकर्ता ममता के खिलाफ बिना मास्क के लड़ सकते हैं तो फिर कोरोना के खिलाफ भी लड़ सकते हैं. अगर मैं कोरोना से पीड़ित होता हूं तो मैं जाकर ममता बनर्जी को गले लगा लूंगा.

गौरतलब है कि अनुपम हाजरा पिछले ही साल TMC से बीजेपी में आए हैं, कोरोना संकट के दौरान बंगाल सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए उन्होंने ये बात कही. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि ममता सरकार ने कोरोना से मृत लोगों के साथ बुरा बर्ताव किया, ऐसा बर्ताव तो कुत्ते-बिल्ली के साथ भी नहीं होता.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement