Advertisement

झारखंड पुलिस पर भड़के बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी, सीएम आवास तक मार्च पर लगाई थी रोक

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा कि आपकी (रांची पुलिस) जिम्मेदारी तब कहां थी जब सीएम का सुरक्षा घेरा तोड़कर लोग सीएम हाउस के पहाड़ तक आ पहुंचे थे और सड़क जाम कर दी गई थी? उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि अगर तारीख याद ना हो तो 20 जनवरी का धारा 144 का आदेश और उसके उल्लंघन की तस्वीरें देख लीजिए.

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रांची पुलिस के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रांची पुलिस की प्रतिक्रिया पढ़ने के बाद वह हतप्रभ हो गए. रांची पुलिस ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद एक उच्च स्तरीय संवैधानिक पद है, जिसकी सुरक्षा के सभी पहलू संवेदनशील होते हैं और इसके संधारण हेतु सभी को दृढ़ रहना पड़ता है.

Advertisement

मरांडी ने कहा कि एसएसपी महोदय, मोराबादी मैदान से सीएम आवास की दूरी मात्र दो किलोमीटर है. जगह-जगह बैरिकेडिंग पार करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता सीएम हाउस की ओर नहीं बढ़ रहे थे. वे सिर्फ मोराबादी मैदान के बगल में लगी कंटीली बैरिकेडिंग के पास सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बावजूद पुलिस ने आम जनता पर जहरीली गैस छोड़ी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर चंपई सोरेन... झारखंड चुनाव से पहले क्या लेने वाले हैं कोई बड़ा फैसला?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने रांची पुलिस से किया सवाल

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा कि आपकी (रांची पुलिस) जिम्मेदारी तब कहां थी जब सीएम का सुरक्षा घेरा तोड़कर लोग सीएम हाउस के पहाड़ तक आ पहुंचे थे और सड़क जाम कर दी गई थी?" उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि अगर तारीख याद ना हो तो 20 जनवरी का धारा 144 का आदेश और उसके उल्लंघन की तस्वीरें देख लीजिए. यह बस एक तारीख बताई है."

Advertisement

"बीजेपी कार्यकर्ता सुरक्षा खतरे में डालने वाले लग रहे?"

बाबूलाल मरांडी ने कहा, बीजेपी के कार्यकर्ता दो किलोमीटर की दूरी पर रहते हुए भी आपको सीएम की सुरक्षा खतरे में डालने वाले लग रहे हैं, जबकि सीएम हाउस के गेट पर पहुंच कर सड़क जाम करने वाले लोग कौन थे? यह रिश्ता क्या कहलाता है? स्पष्ट है कि पुलिस का व्यवहार सत्ताधारी दलों के कार्यकर्ताओं के प्रति कुछ और, और दूसरे लोगों के प्रति कुछ और है."

यह भी पढ़ें: झारखंड से वाया कोलकाता दूसरी बार दिल्ली पहुंचे चंपाई सोरेन, क्या होगा अगला कदम?

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, "दूसरी बात, आपने (रांची पुलिस) पूरी जिम्मेदारी से पुलिसिया कार्रवाई को उचित बताया है. फिर क्यों नहीं एक-दो दिनों में नामजद 52 लोगों समेत उन 12,000 लोगों पर चार्जशीट दायर कर देते हैं, जिन्हें आपने एफआईआर में अभियुक्त बनाया है?"

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement