![बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा गिरफ्तार [Photo: PTI]](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202405/663f6b1ebb2b6-devaraje-gowda-115701352-16x9.png?size=1200:675)
भारतीय जनता पार्टी के नेता देवराजे गौड़ा को प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े एक वीडियो को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, पेन ड्राइव में वीडियो लीक करने के आरोप में देवराजे गौड़ा को शुक्रवार रात चित्रदुर्ग जिले की हिरियुर पुलिस ने गुलिहाल टोलगेट पर गिरफ्तार किया.
हसन पुलिस की गुप्त सूचना पर किया गया गिरफ्तार
उन्हें हसन पुलिस की ओर से मिली गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया, जिसे मामले में उनकी तलाश थी. कर्नाटक में 26 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कई वीडियो वायरल हुए थे. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते सांसद रेवन्ना फिलहाल फरार हैं और इंटरपोल ने उनके खिलाफ 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस जारी किया है.
रेवन्ना से जुड़ा वीडियो लीक करने का आरोप
प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ बलात्कार, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोपों सहित तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. देवराजे गौड़ा पर उनसे जुड़ा वीडियो लीक करने का आरोप है, जिसे उन्होंने सिरे से खारिज किया है. उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में होलेनारासीपुरा से जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
रेवन्ना के खिलाफ रेप का एक और केस दर्ज
प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना तीन बच्चों की मां एक महिला के अपहरण के आरोप में फिलहाल जेल में हैं. शनिवार को खबर आई कि प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ बलात्कार का एक और केस दर्ज किया गया है. प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं के कथित यौन शोषण के आरोप लगे हैं. यह शिकायत एक महिला ने दर्ज कराई है जिसमें उसने प्रज्वल रेवन्ना पर अपहरण के बाद उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया.