Advertisement

BJP नेता धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्षी गठबंधन को बताया चुनौती, जानें- खुद के चुनाव लड़ने पर क्या बोले

लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैंने पहले ही पार्टी को अपनी इच्छा जाहिर कर दी है. साथ ही अनुरोध किया है कि मुझे एक मौका दिया जाए.

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि विपक्षी गठबंधन INDIA वास्तविक में एक चुनौती है, उन्होंने अपनी पार्टी से अनुरोध किया है कि उन्हें अपने गृह राज्य ओडिशा से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाए. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भाजपा किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती है. पार्टी का एजेंडा यह सुनिश्चित करना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए देश की सेवा करने का मौका मिले.

Advertisement

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैं विपक्षी गठबंधन को वास्तविक चुनौती मानता हूं, क्योंकि बीजेपी और एनडीए किसी भी चुनाव को लापरवाही से नहीं लेती है. जमीनी कार्यकर्ताओं से लेकर शीर्ष नेताओं तक हर कोई हर चुनाव को बहुत गंभीरता से लेता है. प्रधानमंत्री हमें आगे बढ़कर नेतृत्व करते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग डर, अहंकार या स्वार्थ के कारण गठबंधन बनाते हैं. वे बिना सिद्धांतों के गठबंधन बनाते हैं. लेकिन हमारे अथक प्रयासों का उद्देश्य कड़ी मेहनत के माध्यम से लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करना है.

लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैंने पहले ही पार्टी को अपनी इच्छा जाहिर कर दी है. साथ ही अनुरोध किया है कि मुझे एक मौका दिया जाए. भाजपा का एजेंडा यह सुनिश्चित करना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से देश की सेवा करने का मौका मिले.

Advertisement

महिला आरक्षण बिल के बारे में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की माताओं-बहनों को राजनीतिक अधिकार देकर एक मिसाल कायम की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिला आरक्षण विधेयक पर ध्यान नहीं दिया. उनके पास (विधेयक पारित कराने का) अवसर था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement