
आजतक के खास शो हल्ला बोल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने पूछा गया कि कांग्रेस नेता अगर वाकई में अर्बन नक्सल हैं, टुकड़े-टुकड़े गैंग के हिस्से हैं तो सबको जेल में भरिए, क्यों बाहर घूम रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मुझे तो गर्व है अपने सिखों, हिंदुओं और अपने मुसलमान भाइयों पर, लेकिन किसी की हिम्मत कैसे पड़ती है जो नेता प्रतिपक्ष है, जिसको हमने-आपने और मैंने बनाया है कि वो विदेशी जमीन पर जाकर कहते हैं कि भारत में हमारे सिख भाई पगड़ी नहीं पहन सकते, कड़ा नहीं पहन सकते. ऐसे आदमी की जगह भारत की धरती पर नहीं है.
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है, सिखों पर अत्याचार हुआ. उनको मारा गया तो 1984 के दंगे थे तो राजीव गांधी ने कहा था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है. उनके साथ जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार जो कि आज जेल में दोषी और दूसरे पर केस चल रहा है. उनको मंत्री बनाया है. और आजतक बता दें उन्होंने माफी मांगी हो, सोनिया गांधी ने, राहुल गांधी ने आज तक माफी नहीं मांगी है.
उन्होंने आगे कहा कि इल्हान उमर कौन है, मेरे भाइयों और बहनों बताइए. वो कहती हैं, पाकिस्तान ने जो कश्मीर पर अनाधिकृत कर रखा है, उस पर भारत का कोई अधिकार नहीं है. क्या नेता प्रतिपक्ष को ऐसी महिला से मिलना चाहिए, धिक्कार है ऐसे राहुल गांधी और आगे कहता हैं कि राहुल गांधी अपना बचकाना रवैया नहीं बदलेंगे तो वो नहीं दूर नहीं है कि कांग्रेस पार्टी को नष्ट कर दे, क्योंकि ये वो रॉकेट हैं जो लॉन्च नहीं होता है. करीब 40 बार तैयारी की गई है. प्रॉब्लम है तो प्रोडक्ट में ही है, ये प्रोडक्ट लॉन्च होने वाला नहीं, खड़गे चाहे कुछ भी कहें.