Advertisement

बहुत छोटी चीज को बड़ा बनाया.... संसद 'स्मोक अटैक' पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी के दिग्गज नेता और विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि विपक्ष ने बहुत छोटी चीज को बहुत बड़ा बना दिया है... जबकि उससे बड़ा मामला धीरज साहू के घर मिली 400 करोड़ कैश का है और कांग्रेस इसको दबाना चाहती है.

बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

संसद की सुरक्षा में चूक मामले में विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है और पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से जवाब मांग रहा है. अब इस मामले पर मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने संसद में हुई घटना को छोटी बात बताया, साथ ही कहा कि कांग्रेस धीरज साहू का मामला दबाना चाहती है.

Advertisement

'कांग्रेस ने छोटी बात को बड़ा बनाया '

बीजेपी विधायक ने कहा कि मुझे लगता है कि विपक्ष ने बहुत छोटी चीज को बहुत बड़ा बना दिया... जबकि उससे बड़ा यह था कि कांग्रेस के सांसद के घर से बेनामी 400 करोड़ की संपत्ति मिली है, लेकिन उसका जवाब तो किसी ने दिया नहीं.

'विपक्ष का इरादे नहीं हैं नेक'

कैलाश ने कहा, 'धीरज साहू का मामला दब जाए इसके लिए विपक्ष संसद की सुरक्षा के मुद्दे को जबरन उठा रहा है... यह बड़ा विषय नहीं है. उसकी जांच की जा रही है... खुद गृहमंत्री ने भी कहा है कि उसकी तह तक जाएंगे... इसके बावजूद भी यदि संसद में हंगामा कर रहे हैं तो ऐसा लगता है कि उनका इरादा नेक नहीं है.'

यह भी पढ़ें: संसद 'स्मोक अटैक' का छठा आरोपी भी गिरफ्तार, घटना के बाद इसी के घर छिपा था मास्टरमाइंड ललित

Advertisement

अब तक छह आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में सागर और मनोरंजन को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस को जांच में पता चला कि सागर और मनोरंजन के जूते में राइट साइड काफी बड़ा सुराग मिला है. दोनों के जूते में छुपाकर कलर स्प्रे सदन के अंदर लेकर गए थे.

पुलिस के अनुसार, ललित झा ने मार्च में मनोरंजन को संसद भवन की रेकी बोला था. इसके लिए वह जुलाई में संसद भवन आया था, पर वो अंदर नहीं जा पाया था.पुलिस ने बताया कि आरोपी सरकार से अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए देश में अराजकता पैदा करना चाहते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement