Advertisement

'माहौल खराब होने का पूरा अंदेशा था...', मुस्लिम लड़के से अपनी बेटी की शादी कैंसिल करने पर बोले BJP नेता

Pauri BJP Leader Yashpal Benam: यशपाल बेनाम की बेटी की मुस्लिम लड़के से होने वाली शादी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि पहले ही मुस्लिम मैरिज एक्ट या कोर्ट मैरिज के तहत विवाह को संपन्न करवाया जा चुका है. हालांकि, परिवार की ओर से इस विषय पर कुछ भी नहीं कहा गया है. 

उत्तराखंड में पौड़ी नगरपालिका के अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बेटी की शादी रोक दी. उत्तराखंड में पौड़ी नगरपालिका के अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बेटी की शादी रोक दी.
aajtak.in
  • पौड़ी गढ़वाल ,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

सोशल मीडिया पर हो रहे भारी विरोध के बाद अब नगर पालिका पौड़ी के अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने अपनी बेटी की शादी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. BJP नेता ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रम में माहौल खराब होने की संभावना की वजह से यह फैसला लिया है. 

Aajtak से बातचीत करते हुए पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा, एक पिता होने के नाते बेटी की शादी के निमंत्रण पत्र छपवाए थे. लेकिन सोशल मीडिया पर शादी को लेकर कई तरह की टिप्पणियां होने लगी थीं. ऐसे में माहौल खराब होने का पूरा अंदेशा था. शादी में जो माहौल सौंदर्यपूर्ण होता है, वह नहीं बन पा रहा था. 

Advertisement

यशपाल बेनाम एक जनप्रतिनिधि भी है. लिहाजा, जनता की बात को भी सिरे खारिज नहीं कर सकते और पुलिस फोर्स के साए में शादी को संपन्न करवाना सही नहीं लगता. हालांकि, पौड़ी नपा अध्यक्ष बेनाम ने शादी के कार्ड भी छपवा लिए थे. 26 से लेकर 28 मई को होने वाले कार्यक्रम को लेकर सभी को निमंत्रण भी दे दिया था.

उधर, सोशल मीडिया पर कार्ड वायरल होने की वजह से शादी के लायक माहौल अनुकूल और सौहार्दपूर्ण नहीं बन पाया. इसको देखते हुए पारिवारिक सलाह के बाद बीजेपी नेता ने अपनी बेटी की शादी के सभी कार्यक्रमों को नहीं करने का फैसला ले लिया.

धमकियां मिली रहीं 

यशपाल बेनाम ने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें भद्दी टिप्पणियों के साथ धमकियां भी मिल रही हैं. वहीं, कुछ लोगों ने उनकी बेटी की दूसरे धर्म के लड़के संग हो रही शादी का पूरा समर्थन भी किया. 

Advertisement

हो चुकी शादी: सूत्र 

वहीं, सूत्रों का यह भी कहना है कि पहले ही मुस्लिम मैरिज एक्ट या कोर्ट मैरिज के तहत विवाह को संपन्न करवाया जा चुका है. हालांकि, परिवार की ओर से इस विषय पर कुछ भी नहीं कहा गया है. 

क्या है पूरा मामला 

बता दें कि बीजेपी नेता और पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की शादी एक 28 मई को मुस्लिम युवक के साथ होनी थी. इससे पहले यशपाल बेनाम की बेटी मोनिका और उत्तर प्रदेश के अमेठी निवासी मोहम्मद मोनिस की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने शुक्रवार को कोटद्वार और पौड़ी में इस शादी के विरोध में प्रदर्शन किया था.  देखें Video:-

ये भी पढ़ें:- 'हिंदू होकर मुस्लिम लड़की को घूमाते हो'... क्लासमेट को बाइक पर बैठाने पर युवक की पिटाई

इसके बाद पूर्व विधायक बेनाम ने कहा कि बेटी की खुशी के लिए वह मुसलमान युवक के साथ शादी कराने के लिए राजी हो गए थे. लेकिन सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर प्रतिक्रिया को देखते हुए फिलहाल शादी के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

विश्व हिंदू परिषद के पौड़ी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष दीपक गौड़ ने विवाह को गलत बताते हुए कहा, "बेनाम की बेटी को या तो इस्लाम धर्म कबूल कर लेना चाहिए या उनके होने वाले दामाद को हिंदू धर्म अपनाना चाहिए." 

Advertisement

पहले यशपाल विवाह कार्यक्रम को पौड़ी के कंडोलिया मैदान में आयोजित करना चाहते थे, लेकिन व्यापार मंडल के विरोध बाद शहर से करीब 6  किलोमीटर दूर घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एक वेडिंग प्वाइंट में विवाह का आयोजन रखा और इसके लिए हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी का कार्ड भी छपवाया. हालांकि, 28 मई को तय यह विवाह कार्यक्रम रद्द हो गया है.  (रिपोर्ट: सिद्धांत उनियाल)

पहले अपना धर्म छोड़ा, फिर 3 हिंदू लड़कियों को बनाया मुस्लिम; गृहमंत्री बोले- एक आरोपी ओवैसी के कॉलेज में था प्रोफेसर

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement