Advertisement

Sonali Phogat: सोनाली फोगाट के नाम पर वसूली का रैकेट चलाता था सुधीर सांगवान, सस्ते लोन के नाम पर की ठगी

Sonali Phogat News: सोनाली का सहयोगी सुधीर सांगवान उनके नाम पर अवैध वसूली का नेटवर्क भी चला रहा था. उसने सोनाली और पुलिस के नाम पर कई लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया था. क्रिएटिव एग्रीटेक के नाम से फर्म बनाकर लोगों को कृषि लोन के नाम पर ठगा और जब लोग पैसे वापस मांगते थे तो पुलिस की धमकी देता था. 

सोनाली फोगाट (फाइल फोटो) सोनाली फोगाट (फाइल फोटो)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार केस में एक और खुलासा हुआ है. सोनाली का सहयोगी सुधीर सांगवान उनके नाम पर अवैध वसूली का नेटवर्क भी चला रहा था. उसने सोनाली और पुलिस के नाम पर कई लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया था. क्रिएटिव एग्रीटेक के नाम से फर्म बनाकर लोगों को कृषि लोन के नाम पर ठगा. कभी बैंक से सस्ता कर्ज देने तो कभी सब्सिडी के नाम पर ठगी की गई और जब लोग पैसे वापस मांगते थे तो पुलिस की धमकी देता था. 

Advertisement

इससे पहले सुधीर सांगवान ने पुलिस को सोनाली फोगाट को लॉकर का गलत पासवर्ड बताया था. गोवा पुलिस के साथ वीडियो कॉल पर पूछताछ में उसने दो पासवर्ड बताए थे. इसमें एक पासवर्ड 3 डिजिट और दूसरा छह डिजिट का था. हालांकि इन दोनों पासवर्ड से लॉकर नहीं खुला. इसके बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में लॉकर को सील कर दिया है. 

डायरियों में कई भाजपा नेताओं के फोन नंबर 

पिछले 5 दिनों से हिसार में जांच कर रही गोवा पुलिस के हाथ सोनाली फोगाट की तीन डायरी लगी हैं. परिवार के सदस्यों के मुताबिक, इन डायरियों में सिर्फ सोनाली फोगाट के भाषण, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के फोन नंबर और कुछ खर्चों का लेखा-जोखा है. गोवा पुलिस टीम लॉकर को सील करने के अलावा इन डायरियों को अपने साथ ले गई है.  

Advertisement

सोनाली की प्रॉपर्टी पर थी सुधीर की नजर 

इससे पहले गोवा पुलिस ने खुलासा किया था कि सोनाली की करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी पर सुधीर की पैनी नजर थी. वो हर कीमत पर सोनाली का एक फार्महाउस 20 साल के लिए लीज पर लेना चाहता था. वह केवल 60 हजार रुपये हर साल देकर ये डील पक्की करना चाहता था. 

फार्म हाउस को 20 साल की लीज पर चाहता था सुधीर

पुलिस जांच के मुताबिक, सोनाली फोगाट का ये फार्महाउस 6.5 एकड़ में फैला हुआ है जिसकी मॉर्केट वैल्यू 6 से 7 करोड़ के बीच है. अब इस मामले में ये एक बड़ी डेवलमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. असल में सोनाली फोगाट के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी थी, ऐसे में इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि क्या पैसों के लिए या फिर सोनाली की प्रॉपर्टी पर कब्जे के लिए कही उनकी हत्या तो नहीं करवा दी गई?  

CBI जांच की मांग कर रहा परिवार

वहीं दूसरी ओर सोनाली का परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. सोनाली के भतीजे विकास सिंघमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस इस मामले में उचित जांच नहीं कर रही है. मुझे लगता है कि इसके पीछे राजनीतिक प्रभाव भी है, इसलिए अब हम सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) जांच की मांग को लेकर गोवा हाईकोर्ट का रुख करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement