Advertisement

सोनाली फोगाट की मौत को AAP नेता नवीन जयहिंद ने बताया संदिग्ध, बोले- CBI या सिटिंग जज से करवाई जाए जांच

sonali phogat Death: टिकटॉक स्टार और बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट का गोवा में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि हार्टअटैक की वजह से उनकी मौत हुई है. हरियाणा में AAP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने ट्वीट कर कहा, सोनाली फोगाट की आकस्मिक मौत होना दुखद है. भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे.

सोनाली फोगाट का गोवा में निधन सोनाली फोगाट का गोवा में निधन
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

टिकटॉक स्टार और बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट (sonali phogat Death) का गोवा में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि हार्टअटैक की वजह से उनकी मौत हुई है. गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने भी सोनाली फोगाट की मौत की पुष्टि की है. इसी बीच आप नेता ने सोनाली फोगाट की मौत को संदिग्ध बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. 

Advertisement

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने ट्वीट कर कहा, सोनाली फोगाट की आकस्मिक मौत होना दुखद है. भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे. उन्होंने कहा, हम मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग है कि लोग कह रहे हैं कि ये मौत संदिग्ध और रहस्यमयी है. इसकी CBI या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांज करवाई जाए. Aiims में पोस्टमार्टम होना चाहिए क्योंकि लोगों को सोनाली की मौत पर संदेह है. ऐसे में सीएम को जांच के आदेश देने चाहिए. 

 

सौनाली फोगाट की आकस्मिक मौत होना दुखद भगवान आत्मा को शान्ति दे @mlkhattar जी से माँग है लोग कह रहे है ये मौत संदिग्ध है रहस्यमयी है इसकी CBI या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जाँच करवाई जाए aims में पोस्टमार्टम होना चाहिए क्योंकि लोगों को सोनाली की मौत पर संदेह है जाँच का आदेश दो cmजी pic.twitter.com/IMDyn7Rrvw

Advertisement
— नवीन जयहिन्द (@NaveenJaihind) August 23, 2022

 

2019 में लड़ा था विधानसभा चुनाव

सोनाली फोगाट  2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन हार गई थीं. उन्हें कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने हराया था. अब कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से बीजेपी में आ गए हैं और इस सीट से अपने बेटे को चुनाव लड़ाना चाहते हैं. वहीं इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में सोनाली फोगाट ने भी अपनी दावेदारी की थी.

दूरदर्शन से की थी करियर की शुरुआत

सोनाली सिंह फतेहाबाद की रहने वाली थीं. उनकी शादी हिसार के संजय फोगाट से हुई थी. संजय फोगाट की दिसंबर 2016 में उनके खेत में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उस वक्त सोनाली मुंबई में थीं. सोनाली के 7 साल की बेटी भी है. 

सोनाली शुरू से ही अभिनेत्री बनना चाहती थीं. उन्होंने अपना करियर दूरदर्शन में एक हरियाणवी कार्यक्रम में एंकरिंग करके शुरू किया था. इसके बाद उन्हें Zee TV के AMMA सीरियल में भी काम मिला था. यह शो भारत पाकिस्तान के बंटवारे की थीम पर था. सोनाली सोशल मीडिया पर काफी चर्चित थीं. वे टिकटॉक स्टार भी कहीं जाती थीं. सोनाली को बीजेपी ने महिला मोर्चा का उपाध्यक्ष बनाया था. वे हरियाणा, नई दिल्ली, चंडीगढ़ में एसटी विंग की इंचार्ज भी थीं. वे बीजेपी की नेशनल एक्जीक्यूटिव कमेटी की सदस्य भी थीं. 
 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement