Advertisement

मौत से ठीक पहले सोनाली फोगाट ने मां को किया था फोन- 'खाने में कुछ गड़बड़ है, कोई साजिश रच रहा...'

बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का गोवा में निधन हो गया. हालांकि, उनके परिवार ने इसे साजिश करार दिया. उनकी बहन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक दिन पहले ही सोनाली ने उनसे बात की थी. इस दौरान उन्होंने अपनी मां से कहा था कि उनके खिलाफ कोई साजिश हो रही है.

सोनाली फोगाट का गोवा में निधन सोनाली फोगाट का गोवा में निधन

बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का गोवा में निधन हो गया. गोवा पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 42 साल की सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई है. हालांकि, सोनाली फोगाट की बहन ने उनकी मौत को साजिश करार दिया. सोनाली फोगाट की बहन ने बताया कि सोनाली फोगाट ने सोमवार सुबह को मां से बात की थी. इस दौरान सोनाली ने अपनी मां से कहा था कि मुझे कुछ गड़बड़ लग रही है. ऐसा लग रह है कि मेरे ऊपर कोई साजिश हो रही है. 

Advertisement

सोनाली की बहन ने बताया कि एक दिन पहले ही उनकी बात हुई थी. इस दौरान सोनाली फोगाट ने कहा था कि वे ठीक हैं. शूटिंग के लिए जा रही हैं. उन्होंने बताया था कि वे 27 तारीख को लौट कर आ जाएंगी. उन्होंने कहा, फिर सोमवार सुबह बात हुई तो उन्होंने मां से बात की. इस दौरान सोनाली ने अपनी मां को बताया कि खाना खाने के बाद उनके शरीर में कुछ हरकत सी हो रही है और ऐसा लग रहा है कि खाने में कुछ गड़बड़ की गई है, शायद कोई साजिश रच रहा है. 

रेस्टोरेंट में थीं सोनाली फोगाट

समाचार एजेंसी के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि सोनाली फोगाट को बेचैनी की शिकायत के बाद उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में लाया गया था. गोवा डीजीपी जसपाल सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है कि फोगाट अंजुना में 'Curlies' रेस्टोरेंट में थीं, इसी दौरान उन्हें बेचैनी की शिकायत हुई. इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. हालांकि, उन्होंने कहा कि मामले में कोई भी गड़बड़ी नजर नहीं आ रही है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि सोनाली फोगाट के शरीर पर किसी तरह का कोई चोट का निशान नहीं मिला है. उन्होंने कहा, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चल जाएगा. वहीं, डिप्टी एसपी जीवबा दाल्वी ने बताया कि उन्हें अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था. उन्होंने कहा, शुरुआती जांच में उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक नजर आ रही है.

2019 में लड़ा था विधानसभा चुनाव

सोनाली फोगाट  2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन हार गई थीं. उन्हें कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने हराया था. अब कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से बीजेपी में आ गए हैं और इस सीट से अपने बेटे को चुनाव लड़ाना चाहते हैं. वहीं इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में सोनाली फोगाट ने भी अपनी दावेदारी की थी.  कुलदीप बिश्नोई ने कुछ दिन पहले ही सोनाली फोगाट से मुलाकात की थी.  
 
अभिनेत्री बनना चाहती थीं सोनाली

सोनाली सिंह फतेहाबाद की रहने वाली थीं. उनकी शादी हिसार के संजय फोगाट से हुई थी. संजय फोगाट की दिसंबर 2016 में उनके खेत में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उस वक्त सोनाली मुंबई में थीं. सोनाली के 7 साल की बेटी भी है. 

सोनाली शुरू से ही अभिनेत्री बनना चाहती थीं. उन्होंने अपना करियर दूरदर्शन में एक हरियाणवी कार्यक्रम में एंकरिंग करके शुरू किया था. इसके बाद उन्हें Zee TV के AMMA सीरियल में भी काम मिला था. यह शो भारत पाकिस्तान के बंटवारे की थीम पर था. सोनाली सोशल मीडिया पर काफी चर्चित थीं. वे टिकटॉक स्टार भी कहीं जाती थीं. सोनाली को बीजेपी ने महिला मोर्चा का उपाध्यक्ष बनाया था. वे हरियाणा, नई दिल्ली, चंडीगढ़ में एसटी विंग की इंचार्ज भी थीं. वे बीजेपी की नेशनल एक्जीक्यूटिव कमेटी की सदस्य भी थीं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement