Advertisement

कर्नाटक: पैर छूने जा रही महिला को मंत्री ने जड़ दिया थप्पड़, Video वायरल

कर्नाटक सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट मंत्री वीरन्ना सोमन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला सोमन्ना के पैर पड़ती है और उसके पैर पड़ते ही सोमन्ना उसके गाल पर थप्पड़ जड़ देते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सोमन्ना की हर तरफ आलोचना हो रही है. शिवसेना ने कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा है.

शिकायत लेकर आई महिला के गाल पर थप्पड़ जड़ते कर्नाटक के मंत्री वीरन्ना सोमन्ना. शिकायत लेकर आई महिला के गाल पर थप्पड़ जड़ते कर्नाटक के मंत्री वीरन्ना सोमन्ना.
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

कर्नाटक के एक मंत्री ने शिकायत लेकर आई महिला को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मंत्री का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना ने कर्नाटक की BJP सरकार पर निशाना साधा.

घटना चामराजनगर जिले के हंगाला गांव की है. यहां इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट मंत्री वीरन्ना सोमन्ना एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में मंत्री सोमन्ना लोगों को हक्कू पत्र (जमीन के पेपर) बांटने वाले आए थे. 

Advertisement

हक्कू पत्र लेने के लिए कार्यक्रम में भारी तादाद में लोगों की भीड़ पहुंची थी. सोमन्ना जमीन के कागज बांट ही रहे थे कि तभी भीड़ में शामिल एक महिला अपनी शिकायत लेकर मंत्री से मिलने पहुंच गई. महिला को अपने पास आता देख मंत्री बेहद नाराज हो गए. महिला जैसे ही उनके पैर पड़ने के लिए झुकी मंत्री ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया.

हालांकि, महिला ने दावा किया है कि मंत्री ने उसे थप्पड़ नहीं, मारा बल्कि उसे दिलासा दिया. महिला ने कहा,'मैं गरीब परिवार से हूं. मैंने उनके पैरों पर गिरकर उनसे जमीन आवंटित करके मेरी मदद करने का अनुरोध किया. तो उन्होंने मुझे सांत्वना दी. उन्होंने हमें जमीन दे दी है और वो 4000 रुपये भी लौटा दिए हैं, जो हमने चुकाए थे. 

ऐसा ही एक मामला सितंबर 2022 में महाराष्ट्र कमाठीपुरा में सामने आया था. जिसमें राज ठाकरे की पार्टी मनसे के नेता ने एक महिला को बुरी तरह पीटा था. मनसे नेता का नाम विनोद अरगिले था, जिसने बाद में महिला से मारपीट मामले में माफी मांग ली थी. मामल के तूल पकड़ने पर विनोद ने कहा था कि महिला के साथ किए गए व्यवहार के लिए वह माफी चाहते हैं.

Advertisement

विनोद अरगिले ने कहा था कि महिला ने उनके और पार्टी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. विनोद एमएनएस के मुंबादेवी विभाग प्रमुख थे. पुलिस ने इस मामले में विनोद और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें विनोद महिला से कहता दिख रहा था कि कुछ भी शिकायत कर मैं नहीं डरता. वीडियो में महिला बार-बार पूछती दिख रही थी कि उसे क्यों मारा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement