Advertisement

अरुणाचल प्रदेश: सीएम पेमा खांडू के भाई का निधन, भाजपा विधायक थे जंबे ताशी

अरुणाचल प्रदेश में भाजपा विधायक जंबे ताशी का निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आज उन्होंने गुवाहाटी के डाउनटाउन अस्पताल में आखिरी सांस ली. वे राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के भाई थे. जंबे ताशी अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के लुमला निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के विधायक थे.

भाजपा विधायक जंबे ताशी का निधन भाजपा विधायक जंबे ताशी का निधन
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के चचेरे भाई और भाजपा विधायक जंबे ताशी (Jambey Tashi) का लंबी बीमारी के कारण गुवाहाटी के डाउनटाउन अस्पताल में निधन हो गया. जंबे ताशी अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के लुमला निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के विधायक थे. 44 वर्षीय ताशी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा, भाजपा के सदस्य भी थे. वह पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के सदस्य रह चुके हैं.

Advertisement

साल 2009 में, वह कांग्रेस के टिकट पर 1-लुमला एस/टी विधानसभा क्षेत्र से निर्विरोध चुने गए. अरुणाचल प्रदेश की 1-लुमला विधानसभा के लिए 2014 के चुनाव में, उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर निर्दलीय उम्मीदवार थेग त्से रिनपोछे (Theg Tse Rinpoche) को 1499 मतों से हराया था.

ऐसा रहा राजनीतिक सफर

इसके बाद साल 2019 के विधानसभा चुनावों में, उन्होंने भाजपा के टिकट पर सवार होकर एनपीपी के जम्पा थ्रिनली कुनखाप को 1288 मतों से हराया. जंबे ताशी को 4567 वोट मिले जबकि जम्पा थ्रिनली कुंकप को 3279 वोट मिले.

सीएम खांडु ने जताया दुख

राज्य के सीएम पेमा खांडु ने जंबे ताशी के निधन पर शोक जताया. पेमा खांडु ने ट्वीट कर कहा, 'लुमला विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक जंबे ताशी जी का निधन मेरे लिए एक बहुत बड़ी व्यक्तिगत क्षति है. उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. मैं दिवंगत आत्मा की प्रार्थना के लिए परिवार के साथ शामिल हूं.'

Advertisement

उनके पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर से गुवाहाटी से लुमला लाया गया है. जंबे ताशी को एक अच्छे बैडमिंटन खिलाड़ी और व्यापक रूप से यात्रा करने वाले नेता के रूप में जाना जाता था. उन्हें राज्य की समृद्ध पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत के दलितों और संरक्षण के लिए काम करने के लिए उनकी गहरी भागीदारी के लिए भी जाना जाता था. 1993 में तवांग गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में स्कूली शिक्षा के बाद, ताशी ने नई दिल्ली के जाकिर हुसैन कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी.

उन्हें पहली बार 2001 में एक आंचल समिति के सदस्य के रूप में चुना गया था, जिसमें उन्होंने 2001 से 2005 तक एनजीओ युवा अरुणाचल अध्यक्ष के रूप में काम करने के अलावा 2007 तक सेवा की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement