Advertisement

BJP नेता पूर्णेश मोदी को पार्टी में मिली बड़ी जिम्मेदारी, राहुल गांधी पर किया था मानहानि का केस

पूर्णेश मोदी ने पहली बार 2013 में उपचुनाव में सूरत पश्चिम सीट से जीत हासिल की थी. फिर 2017 और 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में उसी सीट से दोबारा चुने गए. पिछले चुनाव में उन्होंने 1 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.

BJP नेता पूर्णेश मोदी BJP नेता पूर्णेश मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मानहानि का केस करने वाले पूर्णेश मोदी को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. भारतीय जनता पार्टी ने पूर्णेश मोदी को दादरा नगर हवेली और दमन का राज्य प्रभारी नियुक्त कर दिया है. 58 साल के पूर्णेश मोदी 3 बार के विधायक हैं. वह दक्षिण गुजरात में बीजेपी के ओबीसी समुदाय का चेहरा हैं. वह पेशे से वकील हैं.

Advertisement

पूर्णेश मोदी ने पहली बार 2013 में उपचुनाव में सूरत पश्चिम सीट से जीत हासिल की थी. फिर 2017 और 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में उसी सीट से दोबारा चुने गए. पिछले चुनाव में उन्होंने 1 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.

पूर्णेश मोदी की 2019 की याचिका के कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया गया था, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें सांसद पद से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. हालांकि बाद राहुल गांधी को राहत मिल गई थी. पूर्णेश मोदी इस मामले के बाद देशभर में सुर्खियों में आ गए थे. अब दुष्यंत पटेल को दादरा नगर हवेली एवं दमन का प्रदेश सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement