Advertisement

'2024 में नहीं लड़ूंगा लोकसभा चुनाव', BJP सांसद सनी देओल ने किया ऐलान

बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल ने कहा कि एक्टिंग की दुनिया में मेरा जो दिल करे, वो मैं कर सकता हूं. लेकिन राजनीति में अगर मैं कुछ कमिट कर दूं औऱ उसे पूरा न कर पाऊं, तो मुझसे वह बर्दाश्त नहीं होता है. साथ ही कहा कि मैं अब कोई चुनाव लड़ना नहीं चाहता.

बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल ने आजतक से बातचीत के दौरान कहा कि वह 2024 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अभिनेता बने रहना ही मेरा चुनाव है. मुझे लगता है कि मैं बतौर एक्टर देश सेवा करूं, जो मैं करता आ रहा था. उन्होंने कहा कि आप कोई भी एक काम ही कर सकते हैं. एक साथ कई सारे काम करना असंभव है. मैं जिस सोच के साथ राजनीति में आया था, वो सारे काम मैं बतौर अभिनेता रहते हुए भी कर सकता हूं. 

Advertisement

सनी ने कहा कि एक्टिंग की दुनिया में मेरा जो दिल करे, वो मैं कर सकता हूं. लेकिन राजनीति में अगर मैं कुछ कमिट कर दूं औऱ उसे पूरा न कर पाऊं, तो मुझसे वह बर्दाश्त नहीं होता है. मैं ऐसा नहीं कर सकता. सनी देओल की बतौर सांसद लोकसभा में सिर्फ 19 फीसदी ही उपस्थिति है, इसे लेकर सांसद ने कहा कि जब मैं संसद जाता हूं तो देखता हूं कि यहां देश चलाने वाले लोग बैठे हैं, सभी पार्टियों के नेता बैठे हैं. लेकिन यहां कैसा व्यवहार करते हैं, जबकि हम दूसरे लोगों से कहते हैं कि ऐसा व्यहार मत करो. उन्होंने कहा कि जब में ये देखता हूं तो लगता है कि मैं ऐसा नहीं हूं, इससे बेहतर तो ये है कि मैं कहीं और ही चला जाऊं. साथ ही कहा कि मैं अब कोई चुनाव लड़ना नहीं चाहता. 

Advertisement

 

2019 में बीजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनाव

फिल्म अभिनेता सनी देओल ने साल 2019 में अपने राजोनीतिक सफर का आगाज किया था, सनी ने साल 2019 के आम चुनाव में पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से किस्मत आजमाई और जनता ने भी उन्हें निराश नहीं किया. गुरदासपुर की जनता ने 84 हजार वोट से अधिक के अंतर से भारी विजय का आशीर्वाद देकर सनी देओल को लोकसभा में भेजा था.

गुरुदासपुर में हो रहा विरोध

सनी देओल ने चुनाव प्रचार के दौरान लोकसभा क्षेत्र की जनता से बड़े-बड़े वादे भी किए लेकिन वादे पूरे करना तो दूर, वे जीत के बाद पलटकर गुरदासपुर नहीं गए. इसे लेकर जनता में आक्रोश बढ़ रहा है. सनी देओल के क्षेत्र से लगातार गायब रहने और लोकसभा से भी नदारद रहने को अब विरोधी भी मुद्दा बनाने लगे हैं. पिछले दिनों लोगों ने उनके खिलाफ गुरुदासपुर में प्रदर्शन भी किया था.

लोगों ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिख जताई थी नाराजगी

गुरदासपुर के मोहल्ला संत नगर के लोगों ने फरवरी के महीने में भी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर सनी देओल की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. अमरजोत सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि सनी देओल करीब चार साल से अपने लोकसभा क्षेत्र से अनुपस्थित हैं. गुरदासपुर की जनता ने उन्हें बड़ी उम्मीदों के साथ चुना था.

Advertisement

गदर-2 ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े

बता दें कि इन दिनों सनी देओल की फिल्म गदर-2 कमाई के मामले में धूम मचा रही है. 'पठान' के बाद अब 'गदर 2' भी 500 करोड़ के टारगेट को पार करने के लिए तैयार नजर आ रही है. सनी देओल की 'गदर 2' ने 10 दिन में फिल्म ने ऐसा कमाल कर डाला है जिसकी उम्मीद भी किसी को नहीं रही होगी. 8 दिन में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी 'गदर 2' अब सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म 'पठान' को डायरेक्ट टक्कर देने के लिए तैयार है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement