Advertisement

राजस्थान: BJP सांसद बोलीं- किसान आंदोलन में एके-47 लेकर बैठे हैं खालिस्तानी

किसान आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा टिप्पणी करना लगातार जारी है. अब भारतीय जनता पार्टी की सांसद जसकौर मीणा ने किसानों की तुलना खालिस्तानियों से की है.

बीजेपी सांसद जसकौर मीणा बीजेपी सांसद जसकौर मीणा
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 20 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST
  • किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी सांसद का बयान
  • आंदोलन में बैठे हैं खालिस्तानी: जसकौर मीणा

कृषि कानून को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा लगातार किसानों पर तीखी टिप्पणी करना जारी है. राजस्थान के दौसा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद जसकौर मीणा ने एक बार फिर धरने पर बैठे किसानों की तुलना खालिस्तानियों से की है. 

किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युगपुरुष हैं, जो देश को बदलना चाहते हैं और कृषि कानून इसी ओर का एक कदम है. किसान आंदोलन को लेकर जसकौर मीणा बोलीं कि किसान आंदोलन में आतंकी एके-47 लेकर बैठे हैं, जो वहां बैठे हैं वो खालिस्तानी हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा किसानों के आंदोलन पर सवाल खड़े किए जा चुके हैं. जिसको लेकर किसान संगठनों ने नाराजगी व्यक्त की और केंद्र सरकार के साथ होने वाली बातचीत में भी इस मसले को उठाया था.

बीजेपी सांसद का ये बयान ऐसे दिन आया है, जब बुधवार को ही किसान आंदोलन और भारत सरकार के प्रतिनिधियों में फिर से बातचीत होनी है. बुधवार को दसवें दौर की चर्चा होनी है, जिसमें किसानों की ओर से फिर कृषि कानून को वापस लेने की अपील की जाएगी.

वहीं बीते दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आजतक के ही सीधी बात कार्यक्रम में ऐसे बयानों पर आपत्ति जताई थी. राजनाथ सिंह ने कहा था कि  'मैं किसी भी सूरत में सिख भाइयों को खालिस्तानी कहा जाना बर्दाश्त नहीं करूंगा. मैं उन्हें बड़ा भाई मानता हूं. हिंदू धर्म का बड़ा भाई खालसा पंथ स्वीकार करता था.' रक्षा मंत्री ने अपने बयान में कहा था कि देश की संस्कृति बचाने में जो योगदान सिख समुदाय का है वो भारत कभी भूल नहीं सकता. सिख समाज के प्रति मेरे मन में बड़ा सम्मान है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement