Advertisement

UP में छिड़ी गौशाला Vs परफ्यूम की जंग, अखिलेश पर बोले दिनेश शर्मा- यह गौमाता है, मां पर टिप्पणी नहीं की जाती

बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा है कि आप गौशाला में सुगंध और दुर्गंध क्यों तलाश रहे हो? गौशाला में सनातन की आस्था तलाशो. उनके टाइम में गाय को काट दिया जाता था. योगी जी ने इसे बंद किया. यह गौमाता है. मां पर टिप्पणी नहीं की जाती. 

अखिलेश यादव और दिनेश शर्मा अखिलेश यादव और दिनेश शर्मा
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज में गौशाला पर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है. उनके इत्र वाले बयान पर अब बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने पलटवार किया है.

दिनेश शर्मा ने कहा है कि आप गौशाला में सुगंध और दुर्गंध क्यों तलाश रहे हो? गौशाला में सनातन की आस्था तलाशो. उनके टाइम में गाय को काट दिया जाता था. योगी जी ने इसे बंद किया. यह गौमाता है. मां पर टिप्पणी नहीं की जाती. 

Advertisement

अखिलेश के बयान पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि हमारी मां भी चूल्हा गोबर से जलाती थी. हमने खाना भी वैसे ही खाया है. हमारे यहां गोबर को शुद्ध माना जाता है. सपा 2027 में हार रही है इसलिए अखिलेश यादव ऐसे बयान दे रहे हैं.

वहीं, बीजेपी नेता मुख्तार अब्बाज नकवी ने कहा कि अखिलेश यादव अपने आपको गौवंशी कहते है और फिर गौशाला के बारे में ये सब बोलते हैं. इत्रशाला की बात करते हैं. समाजवादी टीपू की सियासी सनक जमीन से कोसों दूर है इसलिए चुनावी चौपाल में हार जाते हैं. 

अखिलेश यादव ने क्या कहा था?

अखिलेश यादव ने कन्नौज में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वह गौशालाएं बना रही है, जबकि समाजवादी पार्टी को सुगंध पसंद है, इसलिए उसने इत्र पार्क बनाए. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के लोग विकास और खुशहाली चाहते हैं. यह बीजेपी की नफरत की दुर्गंध है. कन्नौज की सुगंध वाले लोग दुर्गंध को हटाएं. जिन्हें दुर्गंध पसंद है, वे गौशाला बना रहे हैं. हम सुगंध पसंद करते थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे. बताइए, यह सरकार सांड पकड़ रही है, उसका भी पैसा खा जा रही है. इसलिए हम सुगंध पसंद करने वाले लोग हैं और परफ्यूम पार्क बना रहे हैं, जबकि ये लोग दुर्गंध पसंद करते हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि हम समाजवादी लोग हैं, हमें नेताजी ने जो रास्ता दिखाया, उस रास्ते पे चल रहे हैं. जनेश्वर मिश्र हम लोगों को जो सिखा के गए हैं, उस रास्ते पर चल रहे हैं. हम समाजवादी लोग विकास और खुशहाली चाहते हैं. कन्नौज में रहकर हम लोगों ने भाईचारे की सुगंध दी है.

अखिलेश ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग नफरत की दुर्गंध हैं. मैं कन्नौज के सुगंध वाले लोगों से कहूंगा कि ये दुर्गंध को हटाएं. अभी तो थोड़ी हटाई है, अगली बार और हटा दो, जिससे कि कन्नौज का रुका हुआ विकास आगे बढ़ जाए.

उत्तर प्रदेश में गौशालाओं और आवारा पशुओं को लेकर पहले से ही चर्चा होती रही है. बीजेपी सरकार ने प्रदेशभर में गौशालाएं बनवाई हैं, ताकि सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को उनमें रखा जा सके. इसी को लेकर अखिलेश यादव ने ये बयान दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement